यहां पुलिस ने चूहे को किया गिरफ्तार ताला तोड़कर गोदाम में करता था चोरी

Greater Noida News Hindi: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को एक व्यक्ति की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया कि उसके घर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ....

यहां पुलिस ने चूहे को किया गिरफ्तार ताला तोड़कर गोदाम में करता था चोरी
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. क्या आप कभी सोच सकते हैं कि किसी इंसान का नाम चूहा हो सकता है और वो चोरी कर सकता है. एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां पुलिस ने एक चूहे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि पकड़े गए चूहे के पास से 1.15 नगदी बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार आपको बता दें पकड़ा गया चूहा अपने गैंग के साथ मिलकर मकानों, दुकानों और कंपनियों के गोदामों के ताले तोड़कर चोरी करता है. क्या है पूरा मामला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त को एक व्यक्ति की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया कि उसके घर की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ सोना चांदी का आभूषण चोरी हो गया है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वालीन उर्फ चूहा को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी सलमान चांद और आबिद के साथ मिलकर चितैहर गांव में गैस गोदाम के पास एक बंद घर का गेट व अलमारी तोड़कर सामान व पैसे चोरी किया था. आरोपी ने पूछताछ में बताई सच्चाई पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने बताया कि चोरी में कुल 6 लाख 50 हजार रुपए और कुछ तोले सोना मिला था. गैंग के सदस्यों ने गिरफ्तार आरोपी को एक लाख नगद और जेवरात के बदले 60 हजार रुपए दिए थे. पुलिस इस पूरे मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पकड़े गए बदमाश को पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया गया है. जानिए आरोपी को क्यों कहते हैं चूहा पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी चूहा काफी शातिर है और उसका सिर्फ नाम चूहा नहीं है बल्कि उसकी हरकत भी चूहे जैसी शातिर है. वह छोटी से छोटी जगह से आसानी से निकल जाता है. इसी तरह उसने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है और फरार बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed