2 मुस्लिम देशों को 320 करोड़ धरती के स्‍वर्ग को 2000 करोड़ का तोहफा

विदेश मंत्रालय को बजट में इस साल ₹22,155 करोड़ रुपये वित्‍त मंत्रालय ने दिए हैं. इसमें कई मुस्लिम देशों को पैसा दिया जाएगा. श्रीलंका भूटान और मालदीव जैसे देशों की भी भारत मदद करेगा. टॉप-10 लिस्‍ट में अफ्रीकी और लेटिन अमेरिकी देश भी शामिल हैं.

2 मुस्लिम देशों को 320 करोड़ धरती के स्‍वर्ग को 2000 करोड़ का तोहफा
हाइलाइट्स इस साल बजट में विदेश मंत्रालय को ₹22,155 की राशि दी गई है. भारत इसमें से 6,541.79 करोड़ मित्र देशों को देगा. मालदीव को पिछले साल की तरह इस साल भी 400 करोड़ दिए जाएंगे. नई दिल्‍ली. पीएम मोदी 3.0 का पहला आम बजट मंगलवार को संसद भवन में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस दौरान बहुत से सेक्‍टर्स की चांदी हो गई जबकि कुछ सेक्‍टर्स ऐसे भी थे जिन्‍हें निराशा हाथ लगी. इसी बीच एक सवाल ये भी उठता हे कि आम बजट 2024-25 में भारत के किस मित्र देश को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ. इस साल विदेश मंत्रालय को बजट में ₹22,155 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसमें से सबसे ज्‍यादा राशि पड़ोसी देश भूटान को दी गई है. वित्‍त मंत्रालय द्वारा जारी बजट के मुताबिक इस साल दी गई ₹22,155 की राशि बीते वित्‍त बजट 2023-24 के मुकाबले कम है. पिछले साल विदेश मंत्रालय को ₹18,050 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. हाालंकि बाद में इसे बढ़ाकर ₹29,121 करोड़ रुपये कर दिया गया था. यह राशि संशोधित बजट के आंकड़े से कम है. मित्र देशों को 6,541.79 करोड़ देगा भारत केंद्रीय बजट दस्तावेजों के अनुसार मित्र देशों को 2023-24 के बजट में भारत सरकार ने 5,848.58 करोड़ रुपये दिए थे, जिसे बाद में संशोधित करते हुए ₹6,541.79 करोड़ कर दिया गया था. 2024-25 के लिए बजट में इस साल मिऋ देशों को 5,667.56 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. भूटान उठाएगा बंपर फायदा वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित बजट के अनुसार 2024-2025 में भूटान को ₹2,068.56 करोड़ की मदद दी जाएगी. यह पिछले साल के ₹2,400 करोड़ से कम है. वित्त वर्ष 2023-2024 के संशोधित बजट में भूटान को बाद में ₹2,398.97 करोड़ देने का फैसला लिया गया था. मालदीव से तनाव के बावजूद बजट 2024-25 में भारत उसे ₹400 करोड़ देगा. यह राशि पिछले बजट में दी गई रकम के बराबर ही है. हालांकि वित्त वर्ष 2023-2024 के संशोधित बजट में बाद में मालदीव को ₹770.90 करोड़ की राशि दी गई थी. किस देश को कितनी मदद देगा भारत 1. भूटान: ₹2,068.56 करोड़ 2. नेपाल: ₹700 करोड़ 2. मालदीव: ₹400 करोड़ 3. मॉरीशस: ₹370 करोड़ 4. म्यांमार: ₹250 करोड़ 5. श्रीलंका: ₹245 करोड़ 6. अफ़गानिस्तान: ₹200 करोड़ 7. अफ़्रीकी देश: ₹200 करोड़ 8. बांग्लादेश: ₹120 करोड़ 9. सेशेल्स (ईस्‍ट अफ्रीकी देश): ₹40 करोड़ 10. लैटिन अमेरिकी देश: ₹30 करोड़ Tags: Budget session, FM Nirmala Sitharaman, Ministry of External AffairsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed