उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का दावा ‘बीजेपी के कुछ दोस्तों से बात के बाद सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक’

मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन से कॉल ना तो जा रही है और ना ही आ रही है. साथ ही एमटीएनएल पर तंज करते हुए एमटीएनएल को वादा किया है कि अगर इसकी सेवाएं बहाल हो जाती हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस या बीजू जनता दल के किसी भी सांसद को फोन नहीं करेंगी.

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का दावा ‘बीजेपी के कुछ दोस्तों से बात के बाद सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक’
हाइलाइट्सउपराष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक.मार्गरेट अल्वा का दावा भाजपा के कुछ मित्रों से बात करने के बाद वह किसी को कॉल नहीं कर पा रही हैं. चुनाव को लेकर मार्गरेट अल्वा अपने लिए समर्थन जुटाने में काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है. एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ और विपक्षी दलों की ओर से मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार हैं. मार्गरेट इन दिनों चुनाव जीतने के लिए सभी दलों के नेताओं से संपर्क साध रही हैं. वह नेताओं से संपर्क साध कर अपने लिए समर्थन जुटा रही हैं. मार्गरेट बीजेपी नेताओं से भी संपर्क कर रही हैं. मार्गरेट ने ट्वीट कर दावा किया है कि वह भाजपा के कुछ मित्रों से बात करने के बाद किसी को कॉल नहीं कर पा रही हैं और ना ही किसी का फोन उनके फोन पर आ रहा है. मार्गरेट अल्वा ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन से कॉल ना तो जा रही है और ना ही आ रही है. साथ ही एमटीएनएल पर तंज करते हुए एमटीएनएल को वादा किया है कि अगर इसकी सेवाएं बहाल हो जाती हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस या बीजू जनता दल के किसी भी सांसद को फोन नहीं करेंगी. अल्वा ने ट्विटर पर एमटीएनएल से कहा कि उनके एमटीएनएल के ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) को निलंबित कर दिया गया है और उनका सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक रहेगा. वादा करती हूं कि आज रात भाजपा के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी अल्वा ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज भाजपा के कुछ मित्रों से बात करने के बाद मैं किसी को कॉल नहीं कर पा रही हूं और ना ही किसी का फोन आ पा रहा है. अगर आप सेवाएं बहाल कर देंगे, तो मैं वादा करती हूं कि आज रात भाजपा, टीएमसी या बीजद के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी. उन्होंने पूछा कि क्या आपको मेरे केवाईसी की अब जरूरत है. समर्थन जुटाने में काफी सक्रिय मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर मार्गरेट अल्वा अपने लिए समर्थन जुटाने में काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. अल्वा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत अब तक दिल्ली, कर्नाटक और असम के मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर चुकी हैं. अल्वा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी और उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन मांगा था. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से भी बातचीत की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Congress, Congress leaderFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 07:42 IST