मुंबई एयरपोर्ट: -40 डिग्री था फ्लाइट का टेंपरेजर चेक-बैग में कैद थी 2 जिंदगी सामने आया चौंकाने वाल
मुंबई एयरपोर्ट: -40 डिग्री था फ्लाइट का टेंपरेजर चेक-बैग में कैद थी 2 जिंदगी सामने आया चौंकाने वाल
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम्स अधिकारियों ने वन्यजीव तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है. बैंकॉक से आए एक विदेशी यात्री के चेक-इन बैग से दो दुर्लभ सिल्वरी गिब्बन बरामद किए गए, जिनमें एक जीवित और एक मृत पाया गया. सिल्वरी गिब्बन जावा द्वीप में पाया जाने वाला एक दुर्लभ प्रजाति का छोटा बंदर है, जिसे रेड लिस्ट में में रखा गया है. जांच में सामने आया है कि यह तस्करी एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के जरिए की जा रही थी, जिसने आरोपी पैसेंजर्स की यात्रा का पूरा इंतजाम किया था. आरोपी को कस्टम्स एक्ट 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.