Explainer: क्या होती है डिजिटल एंबेसी जो भारत - यूएई में खोलने की बात ये दूतावास से कितनी अलग

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आपस में डिजिटल एंबेसी खोलने का समझौता हुआ है. ये एकदम नए तरह का टर्म है, लिहाजा लोगों को इस बारे में ज्यादा मालूम भी नहीं होगा. हो सकता है कि लोगों को लगे कि ये दूतावास को तकनीक रूप से अपडेट करने की बात हो लेकिन दरअसल इसका दूतावास से कोई मतलब ही नहीं है बल्कि ये उससे एकदम अलग है.

Explainer: क्या होती है डिजिटल एंबेसी जो भारत - यूएई में खोलने की बात ये दूतावास से कितनी अलग