Gujarat Elections: भाजपा ने जारी की 5वीं लिस्ट जानें किन उम्मीदवारों पर पार्टी ने जताया भरोसा
Gujarat Elections: भाजपा ने जारी की 5वीं लिस्ट जानें किन उम्मीदवारों पर पार्टी ने जताया भरोसा
Gujarat Assembly Polls 2022: गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश में मतगणना के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
अहमदाबाद. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 उम्मीदवारों की अपनी 5वीं सूची जारी की. भाजपा ने खेरालु विधानसभा से सरदारसिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा (अजजा) से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश में मतगणना के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
गुजरात में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और इनमें 4.6 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग राज्य में 51,782 मतदान केंद्र स्थापित करेगा. इनमें 34,276 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हों. शहरी इलाकों में 17,506 मतदान केंद्र होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, BJP, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 15:21 IST