वेल्लोर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की भयावह घटना अंडरवियर में छात्रों को घुमाया ऐसे हुआ खुलासा
वेल्लोर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की भयावह घटना अंडरवियर में छात्रों को घुमाया ऐसे हुआ खुलासा
Vellore Medical College Ragging: तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में स्थित एक क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रैगिंग के दौरान नए छात्रों के साथ सीनियर अमानवीय बर्ताव करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाइलाइट्सतमिलनाडु के वेल्लोर मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ भयावह रैगिंग की गई.जूनियर छात्रों को अंडरवियर पर घूमने को मजबूर किया गया.प्रारंभिक जांच के दौरान सात वरिष्ठ छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.
वेल्लोर. तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में स्थित वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रैगिंग के दौरान नए छात्रों के साथ सीनियर अमानवीय बर्ताव करते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना उजागर तब हुई जब एक छात्र द्वारा Reddit वेबसाइट पर रैगिंग का वीडियो पोस्ट किया गया. वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा कि नए छात्रों को किस तरह की प्रताड़नाओं से गुजरना पड़ रहा है. दरअसल, जो वीडियो पोस्ट किया गया है वो 9 अक्टूबर का है. वीडियो में नए छात्र केवल अंडरवियर में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उन पर फायर हाइड्रेंट से पानी डाला जा रहा है.
इसके अलावा छात्रों को अपने साथ छात्र और जमीन के साथ अश्लील हरकतें करने को मजबूर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया वेबसाइट रेडिट पोस्ट से वीडियो को हटा लिया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीते 9 अक्टूबर को कॉलेज में ‘जूनियर मिस्टर मेन्स हॉस्टल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
पोस्ट के मुताबिक कॉलेज में दाखिला लिए नए छात्रों को अपने अंडरवियर में रहने को मजबूर किया गया. हैरानी की बात यह रही कि इस कार्यक्रम में वार्डन, डिप्टी वार्डन और कुछ डॉक्टरों ने इस प्रतियोगिता में जज के तौर पर काम किया. कार्यक्रम के बाद जब वार्डन और डॉक्टर चले गए तो जूनियर्स को कथित तौर पर अंडरवियर में छात्रावास के चारों ओर घूमने के लिए मजबूर किया गया. जूनियर छात्रों को हॉस्टल की सबसे ऊंचाई पर ले जाकर पैरों से उल्टा लटकाया गया. उनके कपड़े उतारे गए. थप्पड़ मारे गए और पीटा भी गया.
डाइनिंग एरिया में भी छात्रों को एक निश्चित टेबल पर बैठने या जाने की अनुमति लेनी पड़ती थी. पोस्ट में यह भी जानकारी दी गई कि छोटी सी बात पर सीनियर्स जूनियर्स को थप्पड़ मारते थे. जूनियर्स के लिए सीनियर्स के सामने कपड़े उतारना रोज का काम था और कभी-कभी पूरी तरह से नग्न होना पड़ता था. वहीं रेडिट पोस्ट के वायरल होने के बाद बताया गया है कि सीएमसी के प्राचार्य को एक गुमनाम शिकायत मिली और एक समिति द्वारा प्रांरभिक जांच के बाद सात वरिष्ठ छात्रों को निलंबित कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Tamil naduFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 19:19 IST