बैंक धोखाधड़ी मामला सीबीआई ने निजी कंपनी के दो पूर्व निवेशकों को किया गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में एक निजी कागज निर्माता कंपनी के दो पूर्व निदेशकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बैंक धोखाधड़ी मामला सीबीआई ने निजी कंपनी के दो पूर्व निवेशकों को किया गिरफ्तार
जम्मू: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक निजी कागज निर्माता कंपनी के दो पूर्व निदेशकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.  सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत पेपर्स लिमिटेड तथा उसके प्रबंध निदेशक तथा निदेशकों समेत अन्य के खिलाफ 12 फरवरी 2020 को भारतीय स्टेट बैंक की पंजाब, लुधियाना में एसएएम शाखा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. ये भी पढ़ें- दुखद! क्लास टेस्ट में चीटिंग करते पकड़ा गया 10वीं का छात्र तो 14वीं मंजिल से लगा दी छलांग कंपनी के दो तत्कालीन निदेशकों अनिल कुमार तथा प्रवीण कुमार को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें बुधवार को सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. सीबीआई के अनुसार, आरोपियों ने एसबीआई के अज्ञात अधिकारियों के साथ षडयंत्र रचकर 2006 से 2019 तक बैंक से 87.88 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bank fraud, CBI, Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 19:19 IST