Gujarat Election: पीएम मोदी सीएम योगी और अमित शाह- इन 3 चेहरों के सहारे बीजेपी लड़ेगी गुजरात चुनाव

BJP in Gujarat Elections: बीजेपी गुजरात में विकास, हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा और संगठन की रणनीति के आधार पर चुनाव जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी की रणनीति में इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन चेहरों के इर्दगिर्द पूरा चुनाव घूमेगा. इन तीनों को आधार बनाकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार की है.

Gujarat Election: पीएम मोदी सीएम योगी और अमित शाह- इन 3 चेहरों के सहारे बीजेपी लड़ेगी गुजरात चुनाव
हाइलाइट्सबीजेपी गुजरात में विकास, हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा और संगठन के आधार पर चुनाव जीतने की रणनीति पर काम कर रही है.गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के इर्दगिर्द अपनी रणनीति तैयार की है.पीएम मोदी विकास, सीएम योगी हिन्दुत्व तो वहीं अमित शाह संगठन को मजबूती देकर गुजरात चुनाव में बीजेपी को धार देंगे. नई दिल्ली. गुजरात विधान सभा चुनाव पर पूरे दासों की निगाहें टिकी हुई हैं. वजह साफ़ है कि इस बार का चुनाव राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन चुका है. हर पार्टी अपने आप को साबित करने में लगी हुई है. जहां कांग्रेस ने ढाई दशक पुरानी बीजेपी सरकार को हराने के लिए अपने प्रदेश कार्यालय पर घड़ी लगाकर उल्टी गिनती शुरू करने का नुस्ख़ा आज़माया है तो वहीं बीजेपी गुजरात में विकास, हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा और संगठन की रणनीति के आधार पर चुनाव जीतने की रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी की रणनीति में इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन चेहरों के इर्दगिर्द पूरा चुनाव घूमेगा. इन तीनों को आधार बनाकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार की है. इन चेहरों में स्वभाविक तौर पर सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा विकास का होता है और जनता की नज़र में मोदी और विकास एक दूसरे के ही पर्याय माने जाते हैं. गुजरात चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में विकास का जिक्र करते हैं, इसलिए बीजेपी पीएम मोदी की इस विकास वाली छवि को भुनाएगी. इसके साथ ही गुजरात के लोगों को भरोसा है कि ‘मोदी है तो हर वो काम मुमकिन है जिसका वादा बीजेपी की तरफ से किया जाता है’. माना जा रहा है कि पीएम मोदी पर जनता के इस भरोसे का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. पीएम मोदी पर गुजरात की जनता को अटूट भरोसा राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भी देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के कथनी और करनी पर आंख बंद करके भरोसा करती है और यह कई सर्वे की रिपोर्टों में साफ़ हो चुका है. गुजरात एक बॉर्डर स्टेट है, जिसका एक छोर पाकिस्तान से लगता है. इसलिए गुजरात की जनता को अटूट विश्वास है कि पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे, इसलिए गुजरात की जनता पीएम मोदी के इस क्वालिटी की वजह से उनकी बातों पर भरोसा करेगी. गुजरात चुनावों में बीजेपी का दूसरा सबसे बड़ा फ़ेस हैं, देश के गृहमंत्री अमित शाह… जो अकाट्य और अचूक रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं. माइक्रो मैनेजमेंट के बादशाह अमित शाह गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरा सबसे बड़ा नाम हैं. अमित शाह को उनकी रणनीति के लिए जाना जाता है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर अलग रणनीति तैयार की है. गुजरात की हर सीट की नब्ज जानते हैं अमित शाह धारा 370 के हटने के बाद अमित शाह की छवि एक मजबूत नेता के रूप में उभरी है. गुजरात की हर सीट की नब्ज वो जानते हैं. माना जाता है कि हर सीट का आकलन उनकी उंगलियों पर है और उसी के अनुसार वो प्लान बना रहे हैं. अमित शाह लगातार गुजरात में कैंप किए हुए हैं. पन्ना प्रमुख से लेकर सभी प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक वह ले चुके हैं. संगठन में कोई खामी न रह जाए इसका ख्याल रखा जा रहा है. चुनाव से कुछ समय पहले ही पूरे मंत्रिमंडल को बदलने का प्लान उनके दिमाग़ की ही उपज माना जाता है, जिससे सरकार के प्रति एंटी इन्कबेंसी ख़त्म होती दिखाई दे रही है. देखा जाए तो रणनीति के लेवल पर फिलहाल विपक्ष के पास उसकी कोई काट नही है. सीएम योगी के जरिये हिंदुत्व को सेंटर स्टेज में रखेगी बीजेपी गुजरात के इस चुनावी समर में तीसरा बड़ा चेहरा योगी आदित्यनाथ का नाम सामने आ रहा है. गुजरात चुनाव में यूपी के सीएम योगी एक ऐसे नाम के रूप में उभरे हैं, जिनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. रणनीति के तहत बीजेपी गुजरात में सीएम योगी के माध्यम से हिंदुत्व को सेंटर स्टेज में रखना चाहती है. बीजेपी के लिए विकास और हिंदुत्व का कॉकटेल जीत की गारंटी माना जाता है. सीएम योगी की छवि हिंदूवादी नेता की है और ध्रुवीकरण कराने में भी वो माहिर बताए जाते हैं. इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ की धुआंधार जनसभाएं कराई गई. ऐसे में गुजरात चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat BJP, Gujarat Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 19:12 IST