Tharad Assembly Seat Result: कुछ देर में काउंटिंग होगी शुरू उपचुनाव में बीजेपी को मिली थी शिकस्त
Tharad Assembly Seat Result: कुछ देर में काउंटिंग होगी शुरू उपचुनाव में बीजेपी को मिली थी शिकस्त
Tharad Assembly Election Result 2022: थराद विधानसभा सीट (Tharad Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. बनासकांठा जिले की इस सीट पर दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में लगातार यहां से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2019 में हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के पाले में आ गई.
हाइलाइट्सथराद सीट से दूसरे चरण में हुए मतदान2012 और 2017 में भाजपा ने जीता था यहां से चुनाव2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की जीत
Tharad Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे. बनासकांठा जिले की 9 सीटों में दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. बनासकांठा के थराद सीट पर भी मतदान 5 दिसंबर को हुआ. यहां से बीजेपी ने शंकरभाई चौधरी (Shankar Chaudhary), कांग्रेस (Congress) ने गुलाब सिंह राजपूत (Gulab Singh rajput) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने वीरचंद चावडा (Veerchand Chavda) को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
2019 के उपचुनाव में बीजेपी को मिली थी हार
बनासकांठा संसदीय क्षेत्र पर बीजेपी का कब्जा है. थराद विधानसभा सीट में बीजेपी ने 2012 और 2017 में लगातार 2 बार जीत दर्ज की. 2017 में भाजपा (BJP) के परवत भाई सवाभाई पटेल ने देवजीभाई राजपूत को 11,733 मतों से शिकस्त दिया था. तब यहां बीजेपी को 38 फीसदी से अधिक और कांग्रेस (Congress) को 32.23 फीसदी वोट मिले थे. बाद में 2019 में परवत भाई पटेल के लोकसभा में जाने के बाद हुए उपचुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की.
आप की उम्मीदवारी से रोचक हुआ मुकाबला
2019 में हुए उपचुनाव के बाद यह सीट कांग्रेस के कब्जे में थी. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनावी मैदान में आने के बाद यहां चुनाव बेहद रोचक हो गया. यहां वोटरों की बात करें तो कुल मतदाता 2,48,297 हैं. जिसमें 1,29,990 पुरूष वोटर और 1,18,307 महिला वोटर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:28 IST