G20 से भी भव्‍य होगी BRICS की मेजबानी मोदी सरकार ने बनाया पूरा प्‍लान

BRICS Summit 2026: साल 2026 में भारत BRICS की अध्‍यक्षता संभालने जा रहा है और मोदी सरकार ने इसके लिए भव्य तैयारियां शुरू कर दी हैं. योजना है कि BRICS की बैठकों और आयोजनों को देश के 60 शहरों में आयोजित किया जाएगा. G20 की तरह इस बार भी जनभागीदारी पर जोर रहेगा. पतंग महोत्‍सव से लेकर गोवा कार्निवल तक, हर जगह BRICS की झलक दिखेगी.

G20 से भी भव्‍य होगी BRICS की मेजबानी मोदी सरकार ने बनाया पूरा प्‍लान