कौन हैं दीपिका पांडेय सिंह जिन्हें मिला रिटर्न गिफ्ट इस विभाग की मंत्री बनीं

Who is Deepika Pandey Singh: को कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग एवं आपदा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में झारखंड के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि दीपिका पांडेय सिंह को लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद मंत्री की कुर्सी का गिफ्ट मिला है.

कौन हैं दीपिका पांडेय सिंह जिन्हें मिला रिटर्न गिफ्ट इस विभाग की मंत्री बनीं
हाइलाइट्स महगामा MLA दीपिका पांडेय सिंह को मिला कांग्रेस का गिफ्ट टिकट कटने की चुप्पी मंत्री बनने की खुशी में तब्दील हो गई दीपिका ने पार्टी के निर्णय पर हंसते-हंसते दी थी सहमति रांची. हेमंत सोरेन कैबिनेट में पहली बार मंत्री पद की शपथ लेने वालों में दो नाम शामिल है. ये दोनों ही नाम कांग्रेस कोटे से है. पहला नाम जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का है जबकि दूसरा नाम महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह का है. दीपिका पांडेय सिंह को कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग एवं आपदा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में झारखंड के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि दीपिका पांडेय सिंह को लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद मंत्री की कुर्सी का गिफ्ट मिला है. बता दें, दीपिका पांडेय सिंह पहली बार 2019 में महगामा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने में सफल रही. ये सीट उनके लिए खास भी है . खास इसलिए की इस सीट से उनके ससुर अवध बिहारी सिंह भी एकीकृत बिहार में चुनाव जीत चुके है. दीपिका पांडेय सिंह विधायक बनने के बाद से ही अपने काम और तेवर को लेकर चर्चा में रही है. सदन से लेकर सड़क तक खुद की सरकार के काम काज को लेकर सवाल उठाने में भी वो पीछे नहीं रहीं. हंसते-हंसते स्वीकार किया पार्टी का निर्णय वहीं जब लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अंदर टिकट की लॉबिंग तेज हुई, तो वो अपने दल के तमाम दावेदारों को पीछे छोड़ गोड्डा लोकसभा सीट से टिकट लेने में सफल रही. हालांकि ये खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही. गोड्डा से उनका टिकट काट कर प्रदीप यादव को गोड्डा का उम्मीदवार बना दिया गया. दीपिका पांडेय सिंह ने कांग्रेस के इस निर्णय को हंसते-हंसते स्वीकार कर लिया. महगामा में भी अपने नाराज कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उन्होंने मना लिया. जब चुनावी नतीजे आए तो कांग्रेस गोड्डा की सीट जीतने में भले ही असफल रही पर दीपिका पांडेय सिंह ने कांग्रेस को महगामा से जरूर बढ़त दिलाने में सफलता पाई. इस वजह से टॉप पर रहा दीपिका का नाम हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जब कैबिनेट में जगह पाने के लिए आपाधापी मची थी. तब दीपिका पांडेय सिंह इत्मीनान से अपने क्षेत्र में सक्रिय रही. मंत्रिमंडल में शामिल होने की भले ही इच्छा रही हो पर बहुत ज्यादा प्रयास नहीं किया. यही वजह है कि दीपिका पांडेय सिंह का नाम मंत्रियों की सूची में टॉप पर शामिल हो गया. दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री पद की कुर्सी कांग्रेस की तरफ से रिटर्न गिफ्ट के तौर पर देखा और समझा जा रहा है. गोड्डा से लोकसभा का टिकट मिलना और फिर वापस ले लेना ये उनके लिए मंत्री पद की कुर्सी तक पहुंचने का सबसे बड़ा माध्यम रहा. दीपिका पांडेय सिंह ने टिकट कटने पर भी चुप्पी साधे रखा और वही चुप्पी आज उनके चेहरे पर कैबिनेट की कुर्सी मिलने के बाद झलक रही है. Tags: Godda news, Hemant soren, Jharkhand Government, Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed