खाली प्लाट में कूड़ा फेंका तो खैर नहीं3111 स्थानों को किया गया चिन्हित!

नगर निगम अब ऐसे जगहों को चिन्हित कर वहां कूड़ा फेंकने वालो पर निगरानी रखने के साथ उनपर कार्रवाई भी कर रहा है. वाराणसी नगर निगम ने शहर में सर्वे कर 3111 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है. उनमें से अब तक 1173 प्लाट ऐसे हैं जिनकी सफाई भी नगर निगम ने करवाया है.

खाली प्लाट में कूड़ा फेंका तो खैर नहीं3111 स्थानों को किया गया चिन्हित!
वाराणसी : शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम हर प्रयास कर रहा है. कूड़ा घरों को मॉर्डन बनाने के साथ जगह-जगह कॉम्पेक्टर भी लगाए जा रहे हैं. शहर साफ हो इसके लिए अब नगर निगम ऐक्शन की तैयारी में है. खासकर उन लोगों पर ऐक्शन लिया जाएगा जो अपने घरों के आस-पास के खाली प्लाट को कूड़ा फेंक उसे कूड़ा घर में तब्दील कर देते हैं. नगर निगम अब ऐसे जगहों को चिन्हित कर वहां कूड़ा फेंकने वालो पर निगरानी रखने के साथ उनपर कार्रवाई भी कर रहा है. वाराणसी नगर निगम ने शहर में सर्वे कर 3111 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है. उनमें से अब तक 1173 प्लाट ऐसे हैं जिनकी सफाई भी नगर निगम ने करवाया है. अभियान चलाकर होगी सफाई इसके अलावा नगर निगम ने खाली प्लॉट पर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई कर 3 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है. इसके अलावा कुछ लोगो को नोटिस देकर चेतावनी भी दी गई है. वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत्र वर्मा ने बताया कि जिनके खाली प्लॉट कूड़े का अंबार बने हैं उन जगहों पर सफाई हो इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. ताकि पूरा शहर साफ और स्वच्छ हो सकें और स्वच्छता मिशन में बनारस की रैंकिंग को और सुधारा जा सके. नगर निगम लेगा कड़ा ऐक्शन नगर आयुक्त अक्षत्र वर्मा ने बताया कि इसके अलावा जो भी व्यक्ति सही स्थान पर कूड़ा न फेंककर इधर-उधर कूड़ा फेंकता है उनपर नगर निगम कड़ा ऐक्शन लेगा. जुर्माने का साथ उन्हें नोटिस भी जारी किया जाएगा. Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed