भीषण गर्मी में इस मंदिर ने तोड़ा रिकॉर्ड भोले का प्रसाद पाकर तृप्त हुए भक्त
भीषण गर्मी में इस मंदिर ने तोड़ा रिकॉर्ड भोले का प्रसाद पाकर तृप्त हुए भक्त
UP News : भीषण गर्मी और उस पर भक्तों की भारी भीड़... जहां देखो, वहां भोले के भक्त नजर आते हैं. एक तरफ जहां तापमान अपना रिकॉर्ड बना रहा है तो वहीं दूर-दूर से आए भक्तों की भीड़ ने अपना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. हालांकि मंदिर प्रशासन ने भोले के दर्शन की खास व्यवस्था बनाई है तो भक्तों को प्रसाद भी ऐसा दिया कि हर किसी का मन तृप्त हो गया. आइए जानते हैं क्या है इस खास रिपोर्ट में.
वाराणसी. भीषण गर्मी के साथ साथ विश्वनाथ मंदिर भी नित्य नये दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है, एक तरह झुलसा देने वाले सूरज के तपिश ने स्थानीय लोगो घरों में क़ैद कर दिया है तो वहीं विश्वनाथ के भक्ति की विश्वनाथ मंदिर में हाज़िरी ने नया कीर्तिमान बना दिया है. आलम ये है कि मई का रिकॉर्ड टूटने के बाद अब जून का भी रिकॉर्ड टूटने के कगार पर है तो विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भी इस भीषण गर्मी में आने वाले भक्तों के लिए विदेश प्रसाद का इंतज़ाम कर रखा है.
उत्तर भारत सूर्य की तपिश से जल रहा है लेकिन महादेव के भक्तों के आगे यह तपिश भी हार मानता हुआ दिखाई दे रहा है , ऐसा हम नहीं कह रहे हैं विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बयान कर रहा है. जिन्होंने लगातार चौरालिस और छियालीस डिग्री तापमान में भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. मई में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो पूरे मई माह में लगभग बासठ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया तो वहीं तेरह जून तक के आकड़ों के अनुसार लगभग बीस लाख श्रद्धालु बाबा के धाम में आ चुके हैं जबकि भीषण गर्मी लगातार अपना प्रकोप जारी रखी हुई है.
बाबा विश्वनाथ के प्रसाद में ORS और शरबत से भक्तों को मिली राहत
सीईओ विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण ने बताया कि वहीं श्रद्धालुओ को गर्मी और उमस से बचाने के लिए जहां जर्मन हैंगर लगाये गये हैं तो वहीं उन्हें उमस से राहत देने के लिए मंदिर प्रांगण में लगातार ओआरएस के घोल और शरबत वितरित किया जा रहा है जिसे श्रद्धालु बाबा का प्रसाद मान कर पी रहे रहे हैं और यह अनोखा प्रसाद उन्हें गर्मी से राहत दे रहा है.
48 डिग्री तापमान में भी रिकॉर्ड तोड़ भक्त पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी
पिछले डेढ़ महीने ने वाराणसी में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ हैं, तापमान 48 डिग्री तक जा पहुँचा लेकिन महादेव के भक्त दुनिया के कोने कोने से आकर अपनी हाज़िरी लगातार लगा रहे है. यह कहा जा सकता है कि महादेव की भक्ति ने सूर्या के तपिश को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.
Tags: Kashi City, Kashi Vishwanath, Kashi Vishwanath Corridor, Kashi Vishwanath Dham, Kashi Vishwanath Temple, Varanasi news, Varanasi TempleFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 16:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed