नामांकन से पहले वाराणसी में रोड शो करेंगे PM मोदीप्रस्तावकों के नाम मंथन जारी

नामांकन के एक दिन पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो करेंगे. रोड शो के दौरान 100 क्विंटल फूलों से उनपर पुष्प वर्षा होगी.रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और बाबा से जीत का आशीर्वाद लेंगे.

नामांकन से पहले वाराणसी में रोड शो करेंगे PM मोदीप्रस्तावकों के नाम मंथन जारी
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट बनारस में नामांकन की प्रकिया मंगलवार (7 मई)से शुरू हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन प्रक्रिया अंतिम दिन यानी 14 मई को काशी में नामांकन करेंगे. नामांकन के एक दिन पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो करेंगे. रोड शो के दौरान 100 क्विंटल फूलों से उनपर पुष्प वर्षा होगी. इतना ही नहीं काशी में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी भी की गई है. जानकारी के मुताबिक,13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू के सिंह द्वार से रोड शो की शुरुआत करेंगे. रोड शो की शुरुआत से पहले पीएम मोदी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे. इसके बाद लंका, रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे. इस दौरान मुस्लिम महिलाएं भी मदनपुरा इलाके में उनका स्वागत करेंगी और उनपर पुष्प वर्षा करेंगी. 2 दर्जन से अधिक जगहों पर स्वागत बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा समाजसेवी संस्थाएं और काशी वासी जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पूरे रोड शो के दौरान करीब 2 दर्जन से अधिक जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी है. 14 मई को करेंगे पीएम मोदी नामांकन रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और बाबा से जीत का आशीर्वाद लेंगे. संभावना है कि पीएम कालभैरव मंदिर जाकर भी मत्था टेक सकते हैं. इसके बाद अगले दिन यानी 14 मई को पीएम मोदी काशी से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे. प्रस्तावकों के नाम मंथन जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर भी पार्टी में मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रस्तावकों के नाम पर भी अंतिम मुहर लग सकती है. हर बार की तरह इस बार भी सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए सभी वर्ग के लोगों को प्रस्तावक मंडल में शामिल किया जाएगा. Tags: Local18, PM modi in Varanasi, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 20:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed