बिहार झारखंड ओडिशा के यात्रियों को रेलवे की सौगातदिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन
बिहार झारखंड ओडिशा के यात्रियों को रेलवे की सौगातदिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन
Indian Railway: रेलवे की ओर से झारखंड, बिहार, ओडिसा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की नई सौगात मिली है. रेलवे की ओर से पुरी से आनंद विहार तक एक विशेष समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. रेलवे ने ओडिसा के पुरी से झारखंड, बिहार के साथ उत्तरप्रदेश से होते हुए नई दिल्ली तक एक और विशेष समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.
रांची. भारतीय रेलवे की ओर से झारखंड, बिहार, ओडिसा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की नई सौगात मिली है. रेलवे की ओर से पुरी से आनंद विहार तक एक विशेष समर स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. रेलवे ने ओडिसा के पुरी से झारखंड, बिहार के साथ उत्तरप्रदेश से होते हुए नई दिल्ली तक एक और विशेष समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.
इस ट्रेन के शुरू होने से कोल्हानवासियों को आनंद विहार के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन सेवा मिलेगी. रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन कर बताया है कि यह ट्रेन जून 24 तक प्रति सोमवार को पुरीसे आनंद विहार जाएगी. वहीं वापसी के समय प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से पुरी के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जवागुरा, हरिचंदपुर, केदुझारगढ़, नयागठ कॉस, बासपानी, डोपापोशी, चाईबासा, चांडिल, मुरी और बोकारो स्टील सिटी सहित कई स्टेशनों से गुजरेगी. रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल ट्रेन का रूट
गाड़ी सं. 02877/02878 रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल (बरकाकाना-लातेहार-जपला-डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ) – गाड़ी संख्या 02877 रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल 10.05.2024 से 28.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 07.48 बजे डेहरी ऑन सोन रूकते हुए 22.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02878 नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल 11.05.2024 से 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 14.45 बजे डेहरी ऑन सोन रूकते हुए सोमवार को 00.15 रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 18 कोच होंगे.
Tags: Bihar News, Indian railway, Jharkhand news, PATNA NEWS, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 20:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed