नेट 2024 में क्वालीफाई होने वाले छात्र ही BHU से कर सकेंगे पीएचडी
नेट 2024 में क्वालीफाई होने वाले छात्र ही BHU से कर सकेंगे पीएचडी
BHU PhD Admission 2024-25: यूजीसी के नई नियम के अनुसार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नए सिरे से Phd में एडमिशन होगा. इस बार विश्वविद्यालय में रिर्सच में एडमिशन 2024 के नेट के मार्क्स के हिसाब से होगा.
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन नेट 2024 के रिजल्ट के आधार पर होगा. यूजीसी के नई गाइडलाइंस के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. आपको बताते चलें कि पीएचडी 2024-25 में एडमिशन के लिए जून 2024 में नेट की परीक्षा होगी. उसके बाद उसी के रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा. बीएचयू के एपीआरओ चंद्रशेखर ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है.
इसके अलावा विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट bhu.ac.in पर भी स्टूडेंट्स इसकी विस्तृत जानकारी ले सकतें है. बताते चलें कि पीएचडी 2024-25 में प्रवेश के लिए नेट के पुराने स्कोर स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा विश्ववविद्यालय अलग से भी इसके लिए कोई एंट्रेंस टेस्ट (रेट) नहीं आयोजित करेगा.
तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अपर परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पीएचडी 2024 में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार सिर्फ जून 2024 में आयोजित नेट के परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही पीएचडी में एडमिशन लिए जाएंगे. इसके अलावा पीएचडी एग्जेस्टेड में जीआरएफ क्वालिफाई अभ्यर्थियों और RET में नेट पीएचडी टेस्ट पास लोगो को ही प्रवेश मिलेगा.
कृषि विज्ञान संस्थान के पीएचडी में ऐसे होगा एडमिशन
इसके अलावा विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान में पीएचडी में प्रवेश एग्रीकल्चर सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) के द्वारा आयोजित परीक्षा के स्कोर बोर्ड के आधार पर होगा.
Tags: BHU, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed