लेजर शो से लेकर आतिशबाजी तक बहुत खास होगी इस साल की देव दीपावली  

Dev Diwali 2024: बनारस की देव दिवाली बहुत खास है. इस साल की देवी दिवाली भी बहुत खास होगी. अभी से ही त्यौहार की सारी तैयारियां शुरू हो गई है.

लेजर शो से लेकर आतिशबाजी तक बहुत खास होगी इस साल की देव दीपावली  
वाराणसी: भारत में हर कोई दिवाली को इंतजार करता है. अलग-अलग राज्यों में खास तरीके से इस पर्व को मनाया जाता है. वाराणसी की देव दिवाली भी बहुत खास है. इसे बहुत अलग तरीके से मनाया जाता है. लेजर शो, आतिशबाजी समेत कई तैयारियां की जाती हैं. इस साल की देव दिवाली भी बहुत भव्य होने वाली है. अभी से देव दिवाली की सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं. दीपों से जगमग होंगे घाट इस बार 15 नवम्बर को देव दीपावली का उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन घाटों के अलावा काशी के कुंड,तालाब और सरोवरों पर भी असंख्य दीपों की माला सजेगी. इसके अलावा गाय के गोबर से बने लाखों दीप भी इस बार देव दीपावली पर जलेंगे. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत ने बताया कि इस बार घाटों पर दीपों के साथ हेरिटेज भवनों पर फसाड लाइट भी लगाई जाएंगी. इसे भी पढ़ें: 8 महीने की उम्र में खो दिए थे पैर, दिन-रात मेहनत कर बन गए टीचर, अब गरीबों को मुफ्त में देते हैं शिक्षा  इलेक्ट्रिक लाइट से सजावट इसके अलावा घाट किनारे की सभी इमारतों को इलेक्ट्रिक लाइट से सजाया जाएगा. फायर क्रैकर्स शो और लेजर शो इस महा उत्सव में चार चांद लगाएगी. आठ घाटों पर महाआरती का भी आयोजन देव दीपावली पर होता है. इस साल का लेजर शो होगा भव्य इन सब के अलावा आठ घाटों पर मां गंगा के महाआरती का आयोजन भी होगा. जिसे स्थानीय समितियों की मदद से पूरा कराया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी अलग अलग घाटों पर होंगे. आर के रावत के बताया कि इस बार का लेजर शो पहले से भी ज्यादा भव्य होगा. गंगा की लहरों पर इस लेजर शो के जरिए लोग शिव,काशी और गंगा की महिमा को जान सकेंगे. 15 मिनट के इस लेजर शो में गंगा अवतरण की कथा भी बताई जाएगी. Tags: Diwali Celebration, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed