GRP ने 6 युवकों से कहा-ऐ कहां जा रहे हो अपना जैकेट दिखाओ तो जरा देखा तो
GRP ने 6 युवकों से कहा-ऐ कहां जा रहे हो अपना जैकेट दिखाओ तो जरा देखा तो
Bihar Crime News: बिहार में पुलिस और शराब तस्करों के बीच आए दिन लुका छिपी का खेल चल रहा है. इसके बावजूद तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर पुलिस शराब तस्करों और कारोबारियों को पकड़ने में कामयाब हो ही जाती है.
हाइलाइट्स मुजफ्फरपुर में ट्रेन से शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार. जैकेट में ऐसे छिपाया शराब कि देखते रह गये पुलिसवाले. वाराणसी से मुजफ्फरपुर तस्कररी नेटवर्क का हुआ खुलासा.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार की मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने 6 शराब तस्करों को पकड़ा है, जिसकी तस्करी का अनोखा तरीका देख पुलिस भी हैरान रह गई. बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर जैकेट में छिपा शराब ले जा रहे छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया. GRP की टीम ने उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी है.मुखबिर की सूचना के आधार पर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्त्व में गोंदिया एक्सप्रेस में छापेमारी की गयी. इस दौरान 319 पीस टेट्रा पैक के साथ छह धंधेबाजों को पकड़ा गया. पकड़ाये आरोपी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार, सभी अपने जैकेट में छिपा कर शराब ले जा रहे थे. बनारस से शराब लेकर गोंदिया एक्सप्रेस में चढ़े थे, जिसे समस्तीपुर पहुंचाना था. जीआरपी के अनुसार, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दारू कारोबारियों की पहचान चंद्र भूषण कुमार, संजय पासवान, प्रभात कुमार सिन्हा, सुमन कुमार, नरेश कुमार राम और अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. ये सभी समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस की मानें तो नए साल में खपाने के लिए यूपी से टेट्रा पैक शराब बिहार लाए गए थे. फिलहाल रेल पुलिस इन सभी की कुंडली खंगाल रही है. बता दें कि बीते 25 दिसंबर से अब तक शराब की कई बड़ी खेप पकड़ी गई है. बीते 28 दिसंबर को कांटी थाना क्षेत्र में 18 चक्के वाले एक ट्रक की जांच की गई तो करीब 634 कार्टन शराब को बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 60 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
इससे पहले गत 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना पुलिस ने महमदपुर बलमी चौक के समीप वाहन जांच में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी थी. शराब तस्करी का खुलासा तब हुआ था जब साहेबगंज की ओर से आ रही टाटा की लग्जरी कार अल्ट्रोज पुलिस जांच होते देख भागने लगी और डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जब कार के नजदीक जाकर पुलिस में देखा तो उसमे से भारी मात्रा विदेशी शराब मिली.
जबकि बीते 25 दिसंबर को उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने पारू के जाफरपुर नहर के समीप छापेमारी कर तेल टैंकर से 165 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की थी. इसका बजार मूल्य 20 लाख रुपए बताया गया था. इंडियन आयल कंपनी के तेल टैंकर पर पटना का नंबर अंकित था और तेल रखने के लिए टैंकर में बने केबिन में शराब की कार्टन छिपाए गए थे. इस पर छापेमारी टीम बना कर छापेमारी की गई तो तेल टैंकर में छुपा कर लाई गई शराब की बरामदगी की गई.
Tags: Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 17:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed