वार्ड पार्षद ने पड़ोसी दुकानदार पर तान दी पिस्टल सीटीवी में कैद हो गई वारदात
वार्ड पार्षद ने पड़ोसी दुकानदार पर तान दी पिस्टल सीटीवी में कैद हो गई वारदात
Muzaffarpur News: बिहार में जनप्रतिनिधि ही कानून का मखौल बनाने पर तुले हुए हैं और सरेआम गुंडागर्दी से भी इन्हें कोई ऐतराज नहीं. नया मामला मुजफ्फरपुर का है जहां एक वार्ड पार्षद ने अपने ही पड़ोसी दुकानदार पर पिस्टल तान दी और गाली गलौच कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है और मामला पुलिस के पास पहुंच गया है.
हाइलाइट्स मुजफ्फरपुर में सरेआम एक वार्ड पार्षद की दिखी गुंडागर्दी. पड़ोसी दुकानदार के दुकानदार पर खुलेआम तानी पिस्टल. गाली गलौच करते और पिस्टल तानते हुए सीसीटीवी में कैद.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक वार्ड पार्षद की सरेआम गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि वार्ड पार्षद अपने गुर्गों के साथ अपने पड़ोस की दुकान पर पहुंच दुकानदार को गाली गलौच करता है और उस पर पिस्टल तान कर मारपीट करने लगता है. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक स्थित एस के ट्रेड्स हार्डवेयर दुकान का है.
बताया जा रहा है कि वॉर्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान मंगलवार को अपने कई गुर्गों के साथ वहां आ धमके और अपने ही पड़ोसी दुकानदार के साथ गाली गलौज की और मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कमर से पिस्टल निकाल और अपने पड़ोसी दुकानदार पर तान दिया. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत करा दिया गया. लेकिन वार्ड पार्षद की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, वार्ड पार्षद को यह नहीं पता था कि दुकान में सीसीटीवी लगे हुए हैं और वह अंट-शंट बकता रहा. वार्ड पार्षद की तमाम करतूत दुकान में लगी सीसीटीवी में आडियो के साथ कैद हो गई है. अब पूरे मामले को लेकर करजा थाना क्षेत्र के निवासी पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना मे वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन प्राप्त होने के बाद सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वार्ड पार्षद के खिलाफ सबूतों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है. पूरे मामले पर सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया पीड़ित दुकानदार की तरफ से आवेदन दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Muzaffarpur hindi news, Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed