कैसी साजिश हुई कि मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन को नीलाम करने का नोटिस मिल गया
कैसी साजिश हुई कि मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन को नीलाम करने का नोटिस मिल गया
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर के तिलक मैदान रोड स्थित कांग्रेस भवन को चल-अचल संपत्ति की नीलामी के लिए नोटिस भेजा है. कारण है होल्डिंग टैक्स में 7.42 लाख रुपये का भारी बकाया. नगर निगम ने 3 सितंबर की डेडलाइन तय करते हुए चेताया है कि बकाया जमा नहीं होगा तो विधि-सम्मत कार्रवाई के तहत पहले कुर्की और बाद में बिक्री हो सकती है. हालांकि, इस मामले ने सियासी रंग भी पकड़ लिया है.