कैसी साजिश हुई कि मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन को नीलाम करने का नोटिस मिल गया

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर के तिलक मैदान रोड स्थित कांग्रेस भवन को चल-अचल संपत्ति की नीलामी के लिए नोटिस भेजा है. कारण है होल्डिंग टैक्स में 7.42 लाख रुपये का भारी बकाया. नगर निगम ने 3 सितंबर की डेडलाइन तय करते हुए चेताया है कि बकाया जमा नहीं होगा तो विधि-सम्मत कार्रवाई के तहत पहले कुर्की और बाद में बिक्री हो सकती है. हालांकि, इस मामले ने सियासी रंग भी पकड़ लिया है.

कैसी साजिश हुई कि मुजफ्फरपुर कांग्रेस भवन को नीलाम करने का नोटिस मिल गया