बिहार: 29 महीने में महज 4 दिन ही ऑफिस पहुंचे BRABU के कुलपति छात्रों ने उठाए सवाल

बिहार में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी भी जहां के वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी आना ही भूल गए हैं! चौंकिए नहीं; यह हकीकत है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के BRABU के कुलपति प्रो. डॉ हनुमान पांडे बीते 29 महीनों में सिर्फ 4 दिन कार्यालय पहुंचे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय की हालत क्या होगी ये आसानी से समझा जा सकता है.

बिहार: 29 महीने में महज 4 दिन ही ऑफिस पहुंचे BRABU के कुलपति छात्रों ने उठाए सवाल
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ मुजफ्फरपुर. विश्वविद्यालय से लगातार गायब रहने वाले वाइस चांसलर डॉ हनुमान पांडे तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के भी प्रभार में हैं, लेकिन वहां भी उनकी उपस्थिति न के बराबर है.अगर किसी छात्र को वाइस चांसलर से मिलना हो तो उन्हें वापस लौटना पड़ता है. पहले तो कहा जाता था कि वो आवास पर मिलेंगे, लेकिन अब आवास पर भी एंट्री नहीं दी जाती है. प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे ने 12 मार्च 2020 को कुलपति पद पर योगदान दिया था. जॉइन करने के बाद लगातार तीन दिनों तक वह कार्यालय तो आए, लेकिन इसके बाद कोरोना को लेकर लॉकडाउन लग गया और विश्वविद्यालय बंद हो गया. इसके बाद से वह विश्वविद्यालय नहीं आ रहे हैं. बीच में एक द‍िन के ल‍िए एक द‍िन कार्यालय आए थे. प्रो हनुमान प्रसाद पांडे को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का भी प्रभार दिया गया है. दफ्तर में कुलपति के नहीं बैठने को लेकर अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. छात्र संगठनों ने भी इस पर विरोध शुरू कर दिया है. छात्र नेता चंदन यादव ने आरोप लगाया कि वो बिमारी का बहाना करके रूम से बाहर नहीं निकलते, छात्रों से जुड़े फाइलों पर साइन नहीं करते, लेकिन अन्य फंडिग से जुड़े कार्यों पर तुरंत साइन करते हैं. वहीं वैशाली से आये छात्र विशाल बताते हैं कि वो इतनी दूर से आते है, लेकिन उनका काम नहीं हो पाता. जब कोई छात्र VC से मिलने उनके केबिन में जाते है, तो उनसे कई सवाल पूछे जाते हैं इसके बाद उन्हें अगली बार आने को कहकर लौटा दिया जाता है. छात्र दूरदराज के जिलों से भी पहुँचते हैं, बावजूद अक्सर उन्हें वापस लौटना पड़ता है. हालांकि, जहां कुलपति को लेकर छात्र सवाल उठाते हैं, वहीं यूनिवर्सिटी के अधिकारी बताते हैं कि VC भले ही कार्यालय नहीं आते, लेकिन वो घर से सारा काम करते हैं. प्रो वीसी रविंद्र कुमार ने News 18 से बातचीत में बताया कि VC हनुमान पांडे काफी बीमार हैं, इसकी वजह से कार्यालय नहीं आ पाते, लेकिन वो आवास से ही सारा काम करते हैं. बड़ा सवाल ये है कि यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो हनुमान पांडे क्या इतना लाचार और बीमार हैं जो आवास से महज 100 मीटर की दूरी स्थिति यूनिवर्सिटी नहीं पहुंचते, जबकि कई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो अन्य जगहों पर जाते देखे गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 17:15 IST