UP में चल जाता है बुलडोजर लोकसभा में अखिलेश योगी की तारीफ कहा- आप चलाएंगे

UP में चल जाता है बुलडोजर लोकसभा में अखिलेश योगी की तारीफ कहा- आप चलाएंगे
नई दिल्ली. राव आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Coaching Center Haadasa) में रविवार को तीन यूपीएससी एस्पिरेंट्स (UPSC Aspirants) की मौत से देश भर में बवाल मचा हुआ है. इसका असर सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में देखने को मिला. विपक्ष ने संसद के लोअर हाउस में देश के सबसे अग्रणी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटरों की लापरवाही सवाल पूछा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे पर सवाल किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार यानी की योगी सरकार की बुलडोजर का तारीफ की. 3 छात्रों की की मौत पर लोकसभा में जमकर सवाल जवाब हुआ. इसी क्रम में लोकसभा में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘यह एक दर्दनाक घटना है. योजना बनाना और एनओसी प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. यह अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?’ RAU’S IAS Haadsa: सर जल्दी एक्शन लीजिए… 3-3 बार UPSC एस्पिरेंट्स ने MCD से लगाई थी गुहार, अब 3 की मौत का कौन जिम्मेदार? #WATCH | Old Rajinder Nagar incident | “It’s a painful incident. It’s the responsibility of the officers to plan and provide NOCs, the question is who all are responsible and what actions are being taken against them. It’s not just a single case of illegal building, we are seeing… pic.twitter.com/JH7gXphzGg — ANI (@ANI) July 29, 2024

MCD ने शिकायत के बावजूद नहीं लिया एक्शन
गौरतलब है कि राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से रविवार को 3 छात्रों की मौत हो गई थी. इसमें कोचिंग सेंटर के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम की लापरवाही भी सामने आई है. एक छात्र ने 26 जून को ही इस कोचिंग के बारे में एमसीडी से शिकायत की थी, लेकिन एनसीडी की नींद घटना हो जाने के बाद टूटी, जबकि उसकी शिकायत वेबसाइट पर अभी भी अंडर प्रोसेस है.

Tags: Parliament session, UPSC