पक्षियों के लिए जाल न बन जाए पतंगबाजी! उत्तरायण पर प्रशासन ने किया ये इंतजाम
Uttarayan 2025: उत्तरायण की मस्ती में पतंगबाजी के दौरान पर्यावरण और पक्षियों की सुरक्षा का संदेश देते हुए, बोटाद प्रशासन ने जागरूकता बढ़ाने और घायल पक्षियों की मदद के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की है.
