उत्तराखंड: धर्मांतरण रोधी कानून को और कड़ा बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने मंजूरी दी

उत्‍तराखंड में धर्मांतरण रोधी कानून को और सख्‍त बनाया जा रहा है. इसमें जबरन धर्मांतरण के दोषी को 10 साल की सजा दिए जाने के प्रावधान के प्रस्‍ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने की. 

उत्तराखंड: धर्मांतरण रोधी कानून को और कड़ा बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने मंजूरी दी
हाइलाइट्समुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक धर्मांतरण रोधी कानून को और सख्‍त बनाने का प्रस्‍ताव हुआ मंजूर धर्मांतरण के दोषी को 10 साल की सजा देने के प्रावधान का प्रस्‍ताव देहरादून.  उत्तराखंड मंत्रिमंडल (Uttarakhand Cabinet) ने बुधवार को धर्मांतरण रोधी कानून (anti-conversion law) में जबरन धर्मांतरण के दोषी के लिए सजा के प्रावधान को 10 साल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गयी. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत 2018 में प्रदेश में उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम बनाया गया था लेकिन वर्तमान में परिवर्तित परिस्थितियों के मद्देनजर इसे और अधिक सशक्त बनाये जाने के लिए उत्तर प्रदेश की तरह इसमें संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस संशोधन के तहत जबरन धर्मांतरण को संज्ञेय अपराध मानते हुए 10 साल की कैद की सजा का प्रावधान प्रस्तावित है. सूत्रों ने कहा कि 2018 अधिनियम में जबरन धर्मांतरण का दोषी पाए जाने पर पांच साल तक की सजा का प्रावधान है. सूत्रों ने बताया कि इस संशोधन को जल्द ही राज्य विधानसभा में लाया जाएगा. इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया. केदारनाथ धाम में ‘ओम’ कलाकृति बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी  बैठक में राज्य की जल विद्युत परियोजनाओं को व्यवसायिक एवं व्यवहारिक रूप देने के लिए 74:26 की अंशधारिता के साथ टीएचडीसी (इण्डिया) लिमिटेड एवं यूजेवीएन लिमिटेड के मध्य संयुक्त उपक्रम के गठन को भी स्वीकृ​ति दी गयी. इसके अलावा, केदारनाथ धाम ‘एरावइल प्लाजा’ में विशिष्ट प्रकार की ‘ओम’ कलाकृति बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दे दी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Anti-Conversion Act, CM Pushkar Singh Dhami, Government of UttarakhandFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 20:59 IST