उत्तर प्रदेश को मिली "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स" 2023-24 की मेजबानी जानें पूरा कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश को मिली "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स" 2023-24 की मेजबानी जानें पूरा कार्यक्रम
Khelo India National University Games: खेलो इंडिया के प्रतिनिधि और यूपी सरकार के अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार नोएडा में कबड्डी, जूडो, तीरंदाजी और तलवारबाजी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा, जबकि गोरखपुर को रोइंग के लिए निर्धारित किया गया है. वहीं कुश्ती, मलखंब और योग का आयोजन वाराणसी में जबकि बाकी कार्यक्रम लखनऊ में किए जाएंगे.
हाइलाइट्सयूपी को मिली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी2023-24 में किया जाएगा इन खेलों का आयोजनयूपी के 4 प्रमुख शहर करेंगे इन खेलों की मेजबानी
लखनऊ: “खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स” 2023-24 की मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है. उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा में इन खेलों का आयोजन होगा. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल, नवनीत सहगल ने बापू भवन में आयोजन के बारे में जानकारी दी.
डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि ‘खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स’ में लगभग 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी, रोइग, कुश्ती, बॉक्सिंग सहित 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में पूरे देश से करीब 150 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
अलग अलग शहरों में होंगे ये खेल
“खेलो इंडिया” के प्रतिनिधि और यूपी सरकार के अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार नोएडा में कबड्डी, जूडो, तीरंदाजी और तलवारबाजी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा, जबकि गोरखपुर को रोइंग के लिए निर्धारित किया गया है. वहीं कुश्ती, मलखंब और योग का आयोजन वाराणसी में जबकि बाकी कार्यक्रम लखनऊ में किए जाएंगे.
डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि ‘राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेलों, में 26 साल से कम उम्र के खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजन में महिलाओं के खेलों पर विशेष फोकस रहेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी.
कई पूर्व खिलाड़ियों को कोच नियुक्त करने की घोषणा
अपर मुख्य सचिव खेल, डॉ. सहगल ने बताया कि सरकार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित खेल छात्रावासों के विभिन्न विषयों में कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले 12 पूर्व एथलीटों की नियुक्ति की घोषणा भी की है. उन्होंने बताया कि ऐसे 38 और अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को भी 16 विभिन्न विषयों के 44 आवासीय छात्रावासों के लिए कोच नियुक्त किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 13:50 IST