भारतीय छात्रों को US वीजा में भारी कमी क्या ट्रंप की नई सरकार और सख्त होगी
भारतीय छात्रों को US वीजा में भारी कमी क्या ट्रंप की नई सरकार और सख्त होगी
Indian Student Visa: पिछले सालों की तुलना में इस साल के नौ महीनों में भारतीय छात्रों को मिले वीजा में भारी कमी देखी गई है जो इस बात की इशारा तो करती ही है कि सबकुछ पहले जैसा या पहले से बेहतर नहीं है. क्या भारतीय छात्रों की ओर से वीजा कम अप्लाई किए गए या फिर डोनाल्ड ट्रंप...
US Student Visa: अमेरिका में इस साल जनवरी से लेकर सितंबर के बीच भारतीय छात्रों को मिलने वाले वीजा में भारी गिरावट देखी गई है. अमेरिकी विदेश विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2024 के पहले नौ महीनों में भारतीय छात्रों को जारी किए गए एफ-1 छात्र वीजा में 38 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले साल से कंपेयर करें तो यह कोरोना के बाद के समय की सबसे बड़ी गिरावट है. जबकि, कोविड के बाद अमेरिकी विश्वविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में उछाल देखा गया था. दूसरे देशों के स्टूडेंट वीजा में कमी है लेकिन भारतीय स्टूडेंट्स के मुकाबले यह बेहद कम है. अमेरिका के वीजा नियमों में देखी गई जबरदस्त सख्ती क्या डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के बाद और सख्त हो सकती है, फिलहाल इसकी सुगबुगाहट ही है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के बाद से भारतीय छात्रों को जारी किए गए एफ-1 वीजा की संख्या सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. जनवरी से सितंबर 2024 के बीच महज 64008 वीजा जारी किए गए थे जोकि 2023 में इसी टाइम पीरियड के 103495 वीजा से निश्चित तौर पर बेहद कम है. इसी टाइम पीरियड में 2021 में 65235 और 2022 में 93181 वीजा जारी किए गए थे. कोरोना के दौरान 2020 में पहले नौ महीनों में केवल 6,646 एफ-1 वीजा जारी किए गए थे.
बाकी देशों से कंपेयर करें तो चीन के छात्रों के वीजा में भी कमी आई है लेकिन यह कमी भारतीय छात्रों की तुलना में कम है. 2024 में चीनी छात्रों को 8 प्रतिशत कम वीजा जारी किए गए. इस साल जनवरी से सितंबर के बीच चीनी छात्रों को 73,781 एफ-1 वीजा जारी किए गए, जबकि पिछले साल यह संख्या 80,603 थी.
एफ-1 वीजा क्या है और दूसरे देशों के मामले में क्या रहे हालात…
एफ-1 वीजा अमेरिकी अकादमिक संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए होता है. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-2023 में भारत ने नए छात्र वीजा जारी करने में चीन को पछाड़ दिया था. ओन डोर्स 2024 रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों की संख्या 3 लाख से पार यानी 3,31,000 थी जो कि कुल अंतरराष्ट्रीय छात्रों का 29.4 प्रतिशत है.
इस बारे में जब यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता से बात की गई तो लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र जिसने इस साल वीजा इंटरव्यू का प्रयास किया, उसे इंटरव्यू मिला है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वीजा प्रोसेसिंग में देरी और इंटरव्यू को लेकर लंबा इंतजार भी इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं.
Tags: Donald Trump, Education news, US News, US VisaFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed