अमृतपाल के MP बनेते ही एक्‍ट‍िव हो गए चाहने वाले कौन चाहता है अमेरिका का दखल

Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह की रिहाई की बात अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक पहुंच चुकी है. अमेरिकी-सिख वकील जसप्रीत सिंह ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को जेल से रिहा करवाने के लिए अमेरिका से दखल देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से संपर्क किया है.

अमृतपाल के MP बनेते ही एक्‍ट‍िव हो गए चाहने वाले कौन चाहता है अमेरिका का दखल
नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी सिख उपदेश अमृतपाल सिंह लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. सांसद बनते ही अमृतपाल सिंह के चाहने वाले भी एक्टिव हो गए हैं. आलम यह है कि अमृतपाल को लेकर अमेरिका तक हलचल बढ़ गई है. अमृतपाल सिंह की रिहाई की बात अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक पहुंच चुकी है. अमेरिकी-सिख वकील जसप्रीत सिंह ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को जेल से रिहा करवाने के लिए अमेरिका से दखल देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से संपर्क किया है. अमेरिकी सिख वकील जसप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने अमृतपाल सिंह मामले का गहन अध्ययन किया है. उनका मानना ​​है कि अमृतपाल सिंह की हिरासत अन्यायपूर्ण है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में खडूर-साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अमृतपाल सिंह ने जीत दर्ज की है. अमृतपाल सिंह आतंकवाद के आरोप में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. इधर जेल में बंद अमृतपाल सिंह पंजाब सरकार को पत्र लिखकर लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए असम की जेल से अस्थायी जमानत देने की गुहार लगाएंगे. डिब्रूगढ़ जेल से चुनाव लड़ने वाले खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह के खिलाफ लगभग दो लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. ​​ कमला हैरिस से दखल की मांग इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत सिंह अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए 100 से अधिक अमेरिकी कांग्रेसियों से संपर्क करने की योजना बना रहे हैं. जसप्रीत सिंह ने यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘मैं पिछले दो-तीन महीनों में उनसे (कमला हैरिस) दो बार मिल चुका हूं. मैंने उनसे इमिग्रेशन के मुद्दों पर बात की. मैंने उनसे इस बारे (अमृतपाल सिंह) में बात की है. उन्होंने मुझे अपने दफ्तर आने का समय दिया है. मैं उनसे 11 जून यानी मंगलवार को मिलूंगा. अमृतपाल सिंह की जीत बहुत बड़ी थी और उन्हें लगातार जेल में बंद रखना मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल उठाते हैं.’ 20 अमेरिकी नेताओं से संपर्क जसप्रीत सिंह अमेरिका में विभिन्न सिख संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने इस मामले ने कई अमेरिकी नेताओं का ध्यान आकर्षित किया है. इसी में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हैं. जसप्रीत सिंह लगातार उनके संपर्क में रहे हैं. यह पहली बार है जब वह इतनी ऊर्जा और पूरे जोश के साथ भारत से संबंधित किसी मुद्दो को उठा रहे हैं. जसप्रीत सिंह ने उल्लेख किया कि उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए सीनेटर जैकलिन शेरिल रोसेन और एरिजोना से कांग्रेसी रूबेन गैलेगो सहित कई अमेरिकी सीनेटरों और कांग्रेसियों से मुलाकात की थी. जसप्रीत ने 20 से अधिक अमेरिकी नेताओं से बात की है. पिछले साल अमृतपाल गिरफ्तार अमृतपाल सिंह 2024 लोकसभा चुनाव में खडूर साहिब सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को परास्त किया है. अमृतपाल ने 1,97,120 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 4,04,430 मत मिले जबकि जीरा के पक्ष में 2,07,310 मतदाताओं ने मतदान किया. उनके माता-पिता तरसेम सिंह और बलविंदर कौर उनसे मिलने शनिवार को असम पहुंचे. खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तरह वेशभूषा धारण करने वाले अमृतपाल को पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा के रोडे गांव से एक महीने से अधिक समय तक चली तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया था. Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh NewsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed