बदन पर रहती वर्दी और सड़क किनारे खड़े हो जाता सबको कहता-जेल भेज दूंगा फिर
बदन पर रहती वर्दी और सड़क किनारे खड़े हो जाता सबको कहता-जेल भेज दूंगा फिर
Purnia Crime News: कुछ महीने पहले बिहार के जमुई में फर्जी आईपीएस पकड़ा गया था जो काफी सुर्खियों में रहा था. अब इससे मिलता जुलता मामला पूर्णिया में सामने आया है. यहां दो फर्जी पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर अवैध वसूली करता था जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. ये दोनों आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर डरा-धमकाकर पैसे वसूली करते थे.
हाइलाइट्स वर्दी पहनकर वाहन जांच करते 2 फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने दबोचा. शराब के नशे में थे दोनों अपराधी, पूर्णिया पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया की मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अवैध वसूली करते दो फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि मंझेली के पास हबीब मुखिया के गोदाम के नजदीक दो पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में हैं. वह दोनों जबरन वाहन चालकों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया.
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अमित कुमार और रविंद्र कुमार बताया. अमित कुमार सदर थाना के कालीघाट का निवासी है, जबकि रवींद्र कुमार उत्तर प्रदेश के बलिया जिला का रहने वाला है. दोनों शराब के नशे में पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. तब लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी. मुफस्सिल थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी बाइक से पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर डराया धमकाया करता था और पैसे की वसूली करता था. इसी आदत के अनुसार नशे में धुत दोनों युवक लोगों को परेशान कर रहा था. जबरन गाड़ी पकड़कर लोगों से पैसा मांग रहा था तो ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उसका बाइक भी जब्त किया गया है.
Tags: Bihar crime news, Purnia newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 20:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed