जिस अपाचे से हिजबुल्लाह डिप्टी चीफ का हुआ काम तमाम उसकी खासियत उड़ा देगी होश
जिस अपाचे से हिजबुल्लाह डिप्टी चीफ का हुआ काम तमाम उसकी खासियत उड़ा देगी होश
Israel Hezbollah War: इजरायल ने पिछले कुछ दिनों कई हमलों में लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडरों को मार गिराया है. इजरायली सेना अब लेबनान में जमीनी हमले की भी तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली. इज़रायल ने तय कर लिया है वो लेबनान को ही हिजबुल्लाह की कब्रगाह बनाकर दम लेगा. यही वजह है कि इज़रायली सेना (आईडीएफ) अपने मिसाइल-रॉकेट हमलों से एक-एक कर उसके सभी कमांडरों को मौत की नींद सुला रही है. ऐसे ही एक हमले में आईडीएफ ने हिजबुल्लाह की सेंट्रल काउंसिल के डिप्टी चीफ नबील कौक को मार गिराया है. 27 सितंबर को बेरूत में इज़रायली हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद नबील कौक हत्या लेबनानी समूह के लिए एक बड़ा झटका है.
बेरूत में नबील कौक की लोकेशन ट्रेस करने के बाद इज़रायली सेना ने उसे टारगेट करने के लिए अपाचे फाइटर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया था, जिसे दुनिया का सबसे एडवांस अटैक हेलीकॉप्टर कहा जाता है. और ऐसा इसकी खूबियों की वजह से है. अपाचे पलक झपकते ही दुश्मनों का नामोनिशान मिटा देती है. इसमें ऐसे हथियार लगे होते हैं कि टारगेट चाहकर भी नहीं बच सकता. दूसरे शब्दों में, अगर अपाचे हेलीकॉप्टर को ‘काल’ कहें, तो यह गलत नहीं होगा. चलिए जानते हैं कि अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर क्यों इतना ‘खतरनाक’ है?
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर अधिकतम 293 किमी/घंटा की स्पीड से उड़ान भर सकता है और अपाचे की लड़ाकू रेंज 260 नॉटिकल माइल (482 किलोमीटर) है. लेकिन अपाचे हेलीकॉप्टर को जो सबसे घातक बनाती है, वो हैं इसमें लगे हथियार. अपाचे में 30 मिमी के 1200 ऑटोमैटिक मशीनगन लगे होते हैं, जो हर मिनट 600 से 650 राउंड फायर करते हैं. इतना ही नहीं, अपाचे 16 हेलफायर मिसाइलों से लैस होता है और इसके विंग्स पर 2.75 इंच के 76 रॉकेट भी लगे होते हैं, जो पलभर में दुश्मनों को काम तमाम कर देती है.
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर से हमला होने पर टारगेट किसी भी सूरत में नहीं बच पाता, क्योंकि यह एरोहेड टारगेट और नाइट विजन सिस्टम से लैस होता है, जिसमें FLIR, CCD टीवी कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ज़ूम शामिल है. इसकी उड़ान क्षमता भी हैरान करने वाली है. उड़ान भरने के लिए अपाचे का तैयार वजन 17,650 पाउंड (8005 किग्रा) है, जबकि अधिकतम टेकऑफ़ वजन 23,000 पाउंड (10432 किग्रा) है और यह 20000 फीट (6096 मीटर) की ऊंचाई तक उड़ सकता है. दो जनरल इलेक्ट्रिक T700 टर्बोशाफ्ट इंजन से उड़ान भरने वाला अपाचे हेलीकॉप्टर 48.16 फीट लंबा, 15.49 फीट ऊंचा होता है, जबकि इसका रोटर डायमीटर 48 फीट है.
इजरायली सेना के हवाई हमले में मारा गया नबील कौक 1980 के दशक से ही हिजबुल्लाह का टॉप मेंबर था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था. अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी.
Tags: IsraelFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 19:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed