इस तारीख से पटना में मेट्रो ट्रेन पर करिये सफर प्राइमरी रूट मे फाइनल हुआ काम!

Patna Metro Train News: पटना के लोगों का मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है! 15 अगस्त 2025 को आजादी के जश्न के साथ पटना मेट्रो का उद्घाटन होगा. न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ तक 6.5 किमी के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी, जिसमें पांच स्टेशन शामिल होंगे. यह मेट्रो न केवल शहर की सैर को आसान बनाएगी, बल्कि ट्रैफिक की समस्या से भी राहत देगी. आइए डिटेल जानते हैं.

इस तारीख से पटना में मेट्रो ट्रेन पर करिये सफर प्राइमरी रूट मे फाइनल हुआ काम!