कंटेनर लेकर तिनसुकिया से बिहार पहुंचा ड्राइवरपुलिस ने शटर हटाया तो हुआ खुलासा

Purnia Crime News: असम के तिनसुकिया से कंटेनर ट्रक लेकर चला ड्राइवर बिहार पहुंच गया. पूर्णिया से आगे बढ़ते ही ट्रक किसी और को हैंडओवर करने वाला था. इसी बीच पूर्णिया पुलिस बेलौरी के ओवरब्रिज पर ट्रक को रोक लिया. इसके बाद शटर हटाया तो जूट के बोरों में बंद सामान मिले. इसकी तलाशी ली गई तो बहुत बड़ा खुलासा हुआ.

कंटेनर लेकर तिनसुकिया से बिहार पहुंचा ड्राइवरपुलिस ने शटर हटाया तो हुआ खुलासा