घर के बगल में खड़े थे लोग तभी रोड पर दौड़ी मौत 11 को कुचल डाला 6 की मौत

Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां धमदाहा थाना के एक गांव में पिक अप वैन ने 11 लोगों को एकसाथ कुचल दिया. इस घटना में 5 लोगों के मौत की पुष्टि थाना प्रभारी ने की है, जबकि एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान होने की बात कही जा रही है.घटना को आपसी रंजिश में अंजाम दिये जाने के आरोप लग रहे हैं.

घर के बगल में खड़े थे लोग तभी रोड पर दौड़ी मौत 11 को कुचल डाला 6 की मौत
हाइलाइट्स पूर्णिया के धमदाहा में पिकअप वैन ने 11 लोगों को कुचल डाला, 6 की मौत. आपसी रंजिस में घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप, आरोपी हुआ फरार. पूर्णिया. देर रात नशे में धुत एक युवक ने पिकअप वाहन से 11 लोगों को कुचल दिया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना धमदाहा थाना के ढोकवा गांव की है. मृतकों में ज्योतिष ठाकुर, अखिलेश कुमार, मनीषा कुमारी, शालू कुमारी, पिंकी देवी और एक-तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है. यह भी जानकारी आ रही है कि आरोपी ने जान बूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. हालांकि पुलिस ने अभी पांच मौत की पुष्टि की है. घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार स्मेंक के नशे में धुत था और शाम में उसका गांव में ही विवाद हुआ था. इसके बाद पंचायत के लिए वार्ड सदस्य के पास भी गया था. वार्ड सदस्य ने समझा बुझाकर उसे लौटा दिया था. रात में करीब 11:00 बजे नशे में धुत सोनू ने अपना पिकअप वाहन निकाला और रोड पर खड़े 11 लोगों को कुचल दिया. इस घटना में दो महिला एक बच्चा भी शामिल है. सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतको को जीएमसीएच भेजा. फिलहाल सोनू फरार बताया जाता है. वहीं, थाना प्रभारी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद से परिजनों में चीत्कार मची है. Tags: Bihar latest news, Purnia newsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed