पायलट ने तैयार किया ऐसा रूट आसमान में नजर आई खास तस्वीर लोग बोले- मैरी
पायलट ने तैयार किया ऐसा रूट आसमान में नजर आई खास तस्वीर लोग बोले- मैरी
Christmas Tree Flight: क्रिसमस को खास बनाने के लिए एयरबस के पायलट ने फ्लाइट रूट के जरिए आसमान पर एक खास तस्वीर तैयार की है. यह तस्वीर जर्मनी में तैयार की गई है. क्या है तस्वीर की खासियत, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Christmas Tree Flight: क्रिसमस के त्यौहार को खास बनाने के लिए हर कोई अपने अपने स्तर पर कुछ खास करने की कोशिश कर रहा है. कुछ ऐसी ही कोशिश एयरबस के पायलट ने की है. एयरबस के इस पायलट ने आसमान में ऐसा रूट तैयार किया, जिसको देखने के बाद हर किसी के मुंह से सिर्फ एक ही बात निकली… मैरी क्रिसमस.
जी हां, एयरबस के पायलट द्वारा आसमान में तैयार की गई खास तस्वीर क्रिसमस ट्री की थी. दअसल, एयरबस को आने वाले दिनों में एक A-380 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी करनी है. इस डिलीवरी से पहले एयरबस ने इस एयरक्राफ्ट को बतौर टेस्ट फ्लाइट भेजा था. टेस्ट फ्लाइट के दौरान, पायलट ने टेकऑफ के बाद खास रूट पर उड़ान भरना शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: छुट्टियों में इस देश घूमने का है प्लान, तो जान लें कुछ खास बातें, नहीं तो सपनों पर फिरेगा पानी, बर्बाद होंगे… यदि आप छुट्टियों में इस देश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वीजा अप्लाई करने से पहले कुछ खास चीजें जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि नए बदलावों की वजह से आपका वीजा रद्द हो जाए और आपके लाखों रुपए बर्बाद हो जाएं. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.
जर्मनी के ऊपर बनाया क्रिसमस ट्री, फिर…
पायलट अपने एयरक्राफ्ट के साथ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था, इनको मॉनीटर कर रहे रडार की स्क्रीन पर एक आकृति बनती जा रही थी. जर्मनी के ऊपर चक्कर लगाने के बाद यह एयरक्राफ्ट जैसे ही वापस डेनमार्क पहुंचा, रडार की स्क्रीन पर तस्वीर भी पूरी हो चुकी थी. क्रिसमस ट्री की इस आकृति को देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे को बोला.. मैरी क्रिसमस.
पहले भी आसमान में बन चुका है क्रिसमस ट्री
आसमान में एयरक्राफ्ट को खास रूट पर उड़ा कर क्रिसमस ट्री बनाने की बात नई नहीं है. बल्कि इससे पहले भी आसमान में ऐसी आकृति उकेरी जा चुकी है. इससे पहले, पिछले साल 11 दिसंबर को G-RVDG के पायलट ने नॉर्थम्प्टन के करीब आसमान में खास क्रिसमस ट्री तैयार किया था. पिछले साल ही PH-BZT एयरक्राफ्ट के पायलट ने भी आसमान में क्रिसमस ट्री की आकृति उकेरी थी. यह भी पढ़ें: विदेश में इंजॉय करना है New Year, भूल जाइए फ्लाइट-वीजा का चक्कर, नेपाल नहीं यहां लीजिए छुट्टियों का पूरा मजा… विदेशी में छुट्टियां बिताने के साथ-साथ -7 डिग्री सेल्सियस तापमान में हैप्पी न्यू ईयर कहने का मौका आप इस शहर में पा सकते हैं. यहां बात नेपाल के किसी शहर की नहीं, बल्कि भारत के एक अन्य पड़ोसी देश की खूबसूरत राजधानी की हो रही है. बिना फ्लाइट-वीजा इस शहर तक कैसे पहुंच सकते हैं, जानने के लिए क्लिक करें.
क्रिसमस ट्री ही नहीं, आसमान में लिखा मैरी…
यहां आपको बता दें कि यह पर बात आसमान में सिर्फ क्रिसमस ट्री बनाने तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इससे पहले आसमान में कुछ इसी तरह पायलट मैरी क्रिसमस भी लिख चुके हैं. कुछ साल पहले D-EPDC एयरक्राफ्ट के पायलट ने आमसान से क्रिसमस की शुभकामनाएं दी थीं.
Tags: Airport DiariesFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed