आधी रात में 3 मासूमों को कुचला 6 जख्मी सड़क पर किया मौत का तांडव वीडियो

Pune Road Accident: रात 12:30 बजे के आसपास पुणे के वाघोली इलाके में शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया और बाकी छह को जख्मी कर दिया. एक दिन पहले ही एक अन्य हादसे में सड़क किनारे....

आधी रात में 3 मासूमों को कुचला 6 जख्मी सड़क पर किया मौत का तांडव वीडियो
हाइलाइट्स मारे गए बच्चे 5 साल से कम उम्र के डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था अमरावती के प्रवासी मजदूर थे पुणे: पुणे के वाघोली इलाके में शराब के नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ये तीनों बच्चे सड़क के किनारे सो रहे थे. घटना रविवार को रात 12:30 बजे के आसपास केसनंद फाटा इलाके के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में छह और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था जब उसने रास्ते के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. जान गंवाने वालों में 1 साल का वैभव रितेश पवार, 2 साल का रितेश वैभव पवार, 3 साल का रिनेश नितेश पवार शामिल हैं. जो लोग घायल हुए उनमें ज्यादातर अमरावती के प्रवासी मजदूर थे और काम के सिलसिले में पुणे आए थे. VIDEO | Maharashtra: At least three persons killed, and several others injured as a dumper runs over people sleeping on footpath in Pune. Visuals from the spot.#PuneNews #PuneAccident (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DDCQ4FX5HM — Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2024
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सस्सून अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में फिलहाल पता चला है कि दुर्घटना के समय डंपर ड्राइवर शराब नशे में था. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि आगे की जांच अभी जारी है.

बता दें ऐसी ही एक घटना रविवार को मुंबई के वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास हुई. 19 साल के युवक ने तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार साल के बच्चे की जान ले ली. आरोपी भूषण गोले ने हुंडई क्रेटा को पीछे की ओर ले जाते समय यह दुर्घटना अंजाम दी. पुलिस ने बताया कि गरीब मजदूर के बेटे की मौत हो गई हालांकि उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था. बच्चे के पिता मजदूर हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि लगता नहीं है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. (पीटीआई से इनपुट)

Tags: Pune news, Road accident