आधी रात में 3 मासूमों को कुचला 6 जख्मी सड़क पर किया मौत का तांडव वीडियो
Pune Road Accident: रात 12:30 बजे के आसपास पुणे के वाघोली इलाके में शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया और बाकी छह को जख्मी कर दिया. एक दिन पहले ही एक अन्य हादसे में सड़क किनारे....
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सस्सून अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में फिलहाल पता चला है कि दुर्घटना के समय डंपर ड्राइवर शराब नशे में था. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हालांकि आगे की जांच अभी जारी है.
बता दें ऐसी ही एक घटना रविवार को मुंबई के वडाला इलाके में अंबेडकर कॉलेज के पास हुई. 19 साल के युवक ने तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार साल के बच्चे की जान ले ली. आरोपी भूषण गोले ने हुंडई क्रेटा को पीछे की ओर ले जाते समय यह दुर्घटना अंजाम दी. पुलिस ने बताया कि गरीब मजदूर के बेटे की मौत हो गई हालांकि उसे हॉस्पिटल ले जाया गया था. बच्चे के पिता मजदूर हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि लगता नहीं है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. (पीटीआई से इनपुट)
Tags: Pune news, Road accident