प्रधान ने कन्‍नीमोझी से क्‍यों मांगी माफी मंत्री बोले- ऊंची आवाज में मत

Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज जमकर हंगामा हुआ. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु सरकार को असभ्य कहा, जिससे कन्‍नीमोझी ने नाराजगी जताई. प्रधान ने खेद प्रकट किया और फिर स्‍पीकर ने विवादित शब्द कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया.

प्रधान ने कन्‍नीमोझी से क्‍यों मांगी माफी मंत्री बोले- ऊंची आवाज में मत