पूर्णिया एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने संसद में क्या पूछा जो सदन में गूंजे ठहाके
पूर्णिया एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने संसद में क्या पूछा जो सदन में गूंजे ठहाके
Purnia Airport News: संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में प्रश्नकाल में पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछा तो बीच में स्पीकर ओम बिरला ने इस अंदाज में जवाब दिया कि सदन में ठहाके गूंजने लगे. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने इस प्रश्न का जवाब दिया.
हाइलाइट्स लोकसभा में पप्पू यादव के प्रश्न पर बोले ओम बिरला, फिर सदन में लगे ठहाके. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर मंत्री के राममोहन नायडू ने पप्पूू यादव को दिया जवाब.
नई दिल्ली. पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की चर्चा बिहार की राजनीति में अक्सर होती रहती है. अब यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया है. इसको लेकर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाया. इस सवाल पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने जवाब भी दिया, लेकिन इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने जो कहा उसने पूरे सदन का माहौल बदल दिया और ठहाके गूंज उठे.
संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा में प्रश्नकाल में पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर कहा, मैं माननीय मंत्री महोदय से आपके माध्यम से पूछना चाहूंगा कि गृह मंत्री अमित शाह जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्णिया एयरपोर्ट और भागलपुर एयरपोर्ट का जिक्र कई कर चुके हैं. कहा गया है कि यह खुल गया और हो गया, लेकिन अभी तक पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हो पाया है. बिहार सरकार के द्वारा 15 एकड़ जो लैंड अधिग्रहण होना था, वह भी नहीं हो पाया है.
पप्पू यादव ने आगे कहा, मैंने आपसे मिलकर भी पूर्णिया एयरपोर्ट को निर्माण करने का आग्रह किया है. क्या इस वर्ष ऐसी कोई योजना है जो पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास करके अगले दो साल के अंदर वहां विमान उड़ाने का कोई निर्णय हो जाए. पप्पू यादव जब अपना सवाल पूछ ही रहे थे, स्पीकर ओम बिरला ने हल्के-फुल्के अंदाज में उनसे बैठने के लिए कहा. स्पीकर ओम बिरला ने कहा- पप्पू यादव जी बैठ जाइए नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं. स्पीकर के इतना कहते ही संसद में ठहाके लगे.
हालांकि, पप्पू यादव के बैठते ही उनके इस सवाल का जवाब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने दिया. नायडू ने कहा, माननीय सांसद जी हमसे मिल चुके हैं और हमारे अधिकारियों से भी इन्होंने इसकी जानकारी ली है. जमीन की जो समस्या थी, उसका अब समाधान होने वाला है और जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे.
Tags: Bihar News, Pappu Yadav, Purnia newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed