समाज में हो रहा साइलेंट चेंजक्या आपने देखी बिहार की ये खास तस्वीर

Purnia News: स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जिस दिन रसोई घर से अस्पृश्यता समाप्त हो जाएगी उस दिन देश से छुआछूत मिट जाएगा. बिहार के पूर्णिया में ऐसी ही एक पहल की गई जहां संगत और पंगत का सकारात्मक उदाहरण सामने आया. यहां ब्राह्मण-बहुजन एकता देखकर समाज की एकता चाहने वाले लोग गदगद हैं.

समाज में हो रहा साइलेंट चेंजक्या आपने देखी बिहार की ये खास तस्वीर