Bihar Flood: घर डूबे तो चूल्हे-चौके उठ गए बिहार के सीमांचल में बाढ़ के हालात

Bihar Flood News: नेपाल में भारी बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. कोसी के बेकाबू होने के साथ ही महानंदा, कंकई, परमान, दास और बकरा नदियों में उफान आ गया है जिससे सीमांचल में भी स्थिति बिगड़ गई है. पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के कई गांवों के लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं.

Bihar Flood: घर डूबे तो चूल्हे-चौके उठ गए बिहार के सीमांचल में बाढ़ के हालात
हाइलाइट्स सीमांचल की नदियों में उफान, निचले इलाकों में बाढ़ के हालात. पूर्णिया जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया. महानंदा, कंकई, परमान, दास, बकरा नदियों में उफान से पलायन. कुमार प्रवीण/पूर्णिया. नेपाल की तराई के साथ सीमांचल में भी लगातार हो रही भीषण बारिश और कोसी बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण पूर्णिया और सीमांचल की नदियां भी उफना गईं हैं. बायसी अनुमंडल में महानंदा, कंकई, परमान, दास और बकरा नदियों में जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है जिस कारण कुछ लोग सुरक्षित स्थलों पर शरण लेने के लिए पलायन करने लगे हैं. सीमलवाड़ी, नगरा टोला में कई घरों में भी पानी घुस गया है. पूर्णिया के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने संभावित बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है. उन्होंने कहा कि माईकिंग करवा कर लोगों को सुरक्षित स्थलों पर लाने की कोशिश हो रही है. बाढ़ आश्रय स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं, खाना-पीना, कम्युनिटी किचन, दवाई ,वोट एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. इसके अतिरिक्त तटबंध की सुरक्षा और ड्रोन से भी निरीक्षण का खास निर्देश उन्होंने दिये हैं. पूर्णिया के सीमलवाड़ी, नगरा टोला में कई घरों में भी पानी घुसने के बाद लोग अपने चूल्हे चौके के साथ पलायन को मजबूर हुए. पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार के निर्देश के बाद जिला आपदा पदाधिकारी टेशलाल भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस इलाके में एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थलों पर लाने का प्रयास जारी है. वहीं बाढ़ के कारण ज्ञानडोभ पंचायत के सीमलवाड़ी, नगरा टोला समेत कई गांव में पानी घुस गया है. कुछ जगह ग्रामीण सड़कों पर भी पानी बहने लगा है और लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं. दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग अपने चूल्हे चौके को लेकर पठान टोली में ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हैं और खाना बना रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. वहीं, लोगों ने प्रशासन से राहत की मांग की है. Tags: Bihar flood, Bihar News, Bihar weatherFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 08:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed