महाराष्ट्रः शिवसेना का फडणवीस पर तंज पूछा- बालासाहेब के नाम पर क्यों मांग रहे वोट

Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला करते हुए पार्टी ने संपादकीय में आगे कहा कि आप बालासाहेब के नाम पर वोट क्यों मांग रहे हैं? क्या मोदी युग और मोदी लहर थम गई है?

महाराष्ट्रः शिवसेना का फडणवीस पर तंज पूछा- बालासाहेब के नाम पर क्यों मांग रहे वोट
हाइलाइट्ससामना के संपादकीय में शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधापार्टी हिंदुत्व की समर्थक है, लेकिन भाजपा की "गुलाम" नहीं: शिवसेनाक्या मोदी लहर खत्म हो गई है? शिवसेना ने संपादकीय में पूछा मुंबई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाल में दिए एक बयान पर शिवसेना ने ‘सामना’ के संपादकीय में तंज कसा है. फडणवीस ने दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के आदर्शों को बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की थी. संपादकीय में शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि पार्टी हिंदुत्व की समर्थक है, लेकिन भाजपा की “गुलाम” नहीं है. फडणवीस पर निशाना साधते हुए पार्टी ने संपादकीय में पूछा कि आप बालासाहेब के नाम पर वोट क्यों मांग रहे हैं? क्या मोदी युग और मोदी लहर थम गई है? हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि फडणवीस और अन्य नेताओं ने बालासाहेब के सपने को अपने दिल के करीब रखा है, लेकिन इन लोगों ने बालासाहेब को तब याद नहीं किया जब उन्होंने 2014 में शिवसेना से गठबंधन तोड़ लिया था. 2019 में शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद देने के अपने वादे से मुकरने पर उन्हें बालासाहेब की याद भी नहीं आई. सच तो यह है कि वे मुंबई में मराठी मानुषों की एकता को तोड़ना चाहते हैं और इसलिए वह शिवसेना को घायल करना चाहते हैं. मालूम हो कि अखबार में संपादक के रूप में शिवसेना अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कार्यकारी संपादक के रूप में राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत हैं. संपादकीय में आगे कहा गया है कि बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा करना मतलब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागियों को हराना होगा. देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला करते हुए पार्टी ने संपादकीय में आगे कहा कि आप बालासाहेब के नाम पर वोट क्यों मांग रहे हैं? क्या मोदी युग और मोदी लहर थम गई है? ये लोग बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में शिवसेना को हराना चाहते हैं और शिवसेना को हराने के लिए बालासाहेब के ही नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा और शिंदे गुट ने मुंबई और थाणे को आपस में बांटने का फैसला किया है. संपादकीय में कहा गया है कि बालासाहेब का नाम लेते हुए एक बार फिर विश्वासघात किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra, Shiv senaFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 09:22 IST