लड़का न लड़की फिर कौन जानू कहा- डैडी उससे प्यार करता हूं सुनते ही किया कांड
लड़का न लड़की फिर कौन जानू कहा- डैडी उससे प्यार करता हूं सुनते ही किया कांड
आंध्र प्रदेश में एक चौंकाने वाले घटना में एक कपल ने जहर खाकर जान दे दिया है. दरअसल, बेटे को ट्रांसजेंडर से प्यार हो गया था. माता-पिता के लाख मनाने पर बेटे ने उनकी एक न सुनी. समाज में नाम खराब होने की डर से कपल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को इसमें एक अलग ही केस की जानकारी हुई.
हाइलाइट्स ट्रांसजेंड से प्यार करने लगा था बेटा. बेटे को मनाने की कोशिश करते रहे मां-बाप. बेटा नहीं माना तो मां-बाप ने जहर खाकर जान दे दी.
तिरुपति: दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश में एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया है. एक गरीब मां-बाप काफी अरमानों से अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया और उसे इंजिनियर बनाया. जब बेटा वापस घर लौटा तब तो उसने अपने प्यार को लेकर मां-बाप की जानकारी. उसके प्रेमी के बारे में सुनते ही मां-बाप के अरमानों पर पानी फिर गया. दरअसल, उनके बेटे को एक ट्रांसजेंडर से प्यार हो गया था. उन्होंने अपने बेटे को लाख मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना तो मां बाप भी दुनिया की शर्म लाज से बचने के भयानक कदम उठा लिया. पूरे परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस रिश्तेदारों की शिकायत पर पुलिस एकक दुसरे एंगल से केस की जांच कर रही है.
आंध्र प्रदेश के नंदयाल शहर में एसबीआई कॉलोनी में रहने वाले कपल ने बुधवार को कीटनाशक खाकर जान दे दी. दरअसल, मीडिल एज के कपल अपने बेटे की ग्रैंड शादी की तैयारी कर रहे थे. उनका बेटा इंजीनियरिंग करके वापस लौटा था. वह नौकरी तलाशने के बजाए ऑटो चलाना शुरू कर दिया था. इधर मां-बाप उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे. तभी उनके बेटे ने उन्हें बताया कि उसे एक ट्रांसजेंडर से प्यार हो गया है. मां-बाप के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. उनको समझ में नहीं आ रहा था क्या करें? बहरहाल, उन्होंने अपने बेटे को मनाने की कोशिश की, जब वह नहीं माना तो कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.
पसंद की लड़की से शादी का दबाव
नांदयाल पुलिस ने बताया कि सुब्बा रायडू और सरस्वती ने अपने इकलौते बेटे की शादी का जश्न बड़े पैमाने पर मनाने की योजना बनाई थी. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद ऑटोरिक्शा चलाने वाले उनके बेटे सुनील को करीब तीन साल पहले एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति से प्यार हो गया था. माता-पिता को अपने बेटे के रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने चेतावनी दी और उनके पसंद की लड़की से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश की, हालांकि सुनील ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. मां-पिता की बातों को मानने से इनकार कर दिया. उसे मनाने में विफल रहने पर, माता-पिता उसे काउंसलिंग के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.
ब्लैकमेल कर थे ट्रांसजेंडर
कपल ने मंगलवार को नंदयाल के बाहरी इलाके में जहर खा लिया. आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस को तुरंत खबर दी. पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले गई. बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस बीच, रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि ट्रांसजेंडर लोगों का एक समूह सुनील द्वारा कथित तौर पर लिए गए लोन को लेकर दंपति को परेशान कर रहा था. पुलिस ने कहा कि आरोप की जांच की जा रही है.
Tags: Viral newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed