हाइलाइट्स बनारस लिटरेचर फेस्टिवल 7 से 9 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा. वाराणसी के होटल ताज में 3 दिन का साहित्य उत्सव सम्पन्न होगा. 500 से अधिक लेखक, कवि, भाषा-विषय विशेषज्ञ और विचारक भाग लेंगे.
Banaras Literature Festival 2025: धर्म, साहित्य और संस्कृति की नगरी काशी में हर साल सजने वाले बनारस साहित्य उत्सव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बनारस लिटरेचर फेस्टिवल अगले वर्ष 7 से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस बार बनारस लिट फेस्ट 2025 होटल ताज में सम्पन्न होगा.
बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के क्यूरेटर और सह-निदेशक आशुतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार बनारस लिट फेस्ट में 500 से अधिक लेखक, कवि, कलाकार, भाषा विद्वान और विचारकों के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बनारस लिट फेस्ट का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके वैश्विक संबंधों का उत्सव मनाना है. आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित बनारस हमारे साहित्यिक समारोह को अपने समृद्ध इतिहास और गहन परंपराओं से समृद्ध करता है.
आशुतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि बनारस लिटरेचर फेस्टिवल वैश्विक स्तर पर समावेशिता को बढ़ावा देते हुए भाषाओं, लोककथाओं और परंपराओं की वैश्विक विविधता को प्रदर्शित करता है. इसमें आकर्षक चर्चाओं, बहस और संवादों का आयोजन होता है जो भारत की साहित्य-संस्कृति की विरासत को प्रदर्शित करते हैं. इसके सामने आनी वाली चुनौतियों और समाधान पर विद्वान अपने विचार प्रस्तुत करते हैं. बनारस साहित्य उत्सव ने भारत की विविधता में अपने विशिष्ट योगदान के लिए मानदंड स्थापित किए हैं.
– बनारस लिट फेस्ट में 500 से अधिक वक्ता, कवि, कलाकार भाग लेंगे.
– 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इसमें भाग लेंगे.
– 3 दिन चलने वाले कार्यक्राम में 75 पैनल चर्चाएं, साक्षात्कार और वाद-विवाद.
– तीसरे बनारस लिट फेस्ट में 10 से अधिक भाषाओं का प्रतिनिधित्व होगा.
– होटल ताज में हो रहे इस समारोह में 100 पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा.
– सात श्रेणियों में ‘गोमती देवी एमिनेंस अवार्ड’ प्रदान किए जाएंगे.
– दस श्रेणियों में ‘बनारस लिट फेस्ट बुक अवार्ड’ वितरित किए जाएंगे.
– इस कार्यक्रम में 150 संगठनों की भागीदारी हो रही है.
– ऑफलाइन-ऑनलाइन होने वाले कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक लोग आनंद उठाएंगे.
Tags: Banaras news, Hindi Literature, Literature and Art, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 12:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed