UPSC में किसे और कितना कोटा मिलता है ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की होगी जांच
UPSC में किसे और कितना कोटा मिलता है ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की होगी जांच
UPSC Reservation Policy: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा देते हैं. संघ लोक सेवा आयोग की पॉलिसी के आधार पर इसमें कुछ प्रतिशत सीटें विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित की गई हैं. ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर मामले की वजह से यूपीएससी रिजर्वेशन पॉलिसी चर्चा में आ गई है.
नई दिल्ली (UPSC Reservation Policy). ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर चर्चा में हैं. वह 2022 बैच की महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 841वीं रैंक हासिल की थी. आईएएस पूजा खेडकर निजी ऑडी ए4 कार पर लाल-नीली बत्ती का इस्तेमाल करके विवादों में आ गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी आवास, ऑफिस और गाड़ी की मांग भी की है. जांच में सामने आया कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा में रिजर्वेशन का फायदा उठाया.
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए भी विभिन्न वर्गों के उम्मीदवार रिजर्वेशन पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भी इसकी जानकारी होनी चाहिए. हालांकि यह भी जान लें कि अगर यूपीएससी परीक्षा फॉर्म भरते समय आपने कोई गलत जानकारी दी होगी तो आपको सरकारी नौकरी से निकाला जा सकता है. जानिए यूपीएससी रिजर्वेशन पॉलिसी के नियम (UPSC Reservation Policy).
Pooja Khedkar IAS: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने किस आधार पर आरक्षण लिया?
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर पुणे में सहायक कलेक्टर रह चुके हैं. उन्होंने साल 2004 में वंचित बहुजन अघाड़ी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. पूजा की मां अहमदनगर जिले के भालगांव की सरपंच हैं. बता दें कि पूजा के दादा भी प्रशासनिक सेवा में रह चुके हैं. इसके बावजूद पूजा खेडकर ने यूपीएससी में ओबीसी-एनसीएल का सर्टिफिकेट लगाकर रिजर्वेशन का लाभ लिया है. साथ ही दृष्टिबाधित श्रेणी का मेडिकल सर्टिफिकेट भी लगाया.
यह भी पढ़ें- ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर की व्हाट्सएप चैट वायरल, आप भी पढ़िए
UPSC Reservation Policy: यूपीएससी रिजर्वेशन पॉलिसी क्या है?
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में विभिन्न कैटेगरीज के लिए रिजर्वेशन पॉलिसी तय की गई है. अगर कोई उम्मीदवार उनमें से किसी भी कैटेगरी के तहत फॉर्म भरना चाह रहा है तो उसे संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. यूपीएससी सरकारी नौकरी के तहत जानिए किस कैटेगरी के उम्मीदवार को कितना आरक्षण मिलेगा- वर्गयूपीएससी रिजर्वेशन कोटाशेड्यूल्ड कास्ट15%शेड्यूल्ड ट्राइब्स7.5%अन्य पिछड़ा वर्ग25%आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10%बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थी4%
यह भी पढ़ें- NIT से इंजीनियरिंग, UPSC के लिए छोड़ी नौकरी, पास किए BPSC, SSC जैसे एग्जाम
UPSC Age Limit: यूपीएससी में उम्र के आधार पर किसे मिलेगा कितना आरक्षण?
ऊपर बताए गए वर्गों के अलावा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में अभ्यर्थियों को उनकी उम्र के आधार पर भी छूट प्रदान की जाती है. अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी एज लिमिट यानी उम्र सीमा तय की गई है. यूपीएससी परीक्षा फॉर्म भरते समय आप इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. जानिए किस कैटेगरी के उम्मीदवार को उम्र की सीमा में कितनी छूट मिलेगी.
वर्गउम्र सीमा में छूटएससी/ एसटी5 सालओबीसी3 सालडिफेंस कर्मी3 सालदिव्यांग (अंधे, बहरे, मूक)3 साल
Eligibility Criteria for Reservation Category: आरक्षण श्रेणी के लिए कौन पात्र है?
यूपीएससी में आरक्षण का पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा-
1- उनकी जाति को केंद्र सरकार द्वारा प्रकाशित आरक्षित समुदायों की लिस्ट में होना चाहिए.
2- अगर वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी से हैं तो उन्हें गैर-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
3- अगर वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी से हैं तो उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आय और संपत्ति मानदंडों को पूरा करना होगा.
4- उनके पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाणपत्र होने चाहिए.
यह भी पढ़ें- नीट पास करके भी विदेश क्यों जाते हैं भारतीय? वापसी पर कैसे बनते हैं डॉक्टर?
UPSC Reservation for SC/ST/OBC: एससी/एसटी/ओबीसी के लिए आरक्षण नियम
यूपीएससी में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण की सीमा अलग-अलग है. जानिए एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए क्या नियम बनाए गए हैं- वर्गप्रयासों की संख्याउम्र सीमाएप्लिकेशन फीसएससी/ एसटीअनलिमिटेड37 साल0ओबीसी9 बार35 साल100 रुपये
यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर की कितनी है संपत्ति? जानकर रह जाएंगे हैरान
Tags: Sarkari Naukri, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 12:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed