3 दिन के अंदर दूसरी बार पीएम मोदी आएंगे बिहार जानें क्या देंगे नई सौगात
3 दिन के अंदर दूसरी बार पीएम मोदी आएंगे बिहार जानें क्या देंगे नई सौगात
Biha News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अंदर दूसरी बार बिहार दौर पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 15 नवंबर शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए जमुई आ रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरे में बिहार को क्या सौगात देंगे, आइये जानते हैं.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. पीएम मोदी का दौरा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक भी माना जा रहा है. पीएम तीन दिन के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जमुई में मौजूद केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी इस दौरे में 6640 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास और धरोहर को संरक्षित करने के लिए दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थान का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. ही जनजातीय समुदायों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर केंद्रित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा. प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के तहत निर्मित 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे.’
मोदी सरकार ने 2021 में 15 नवंबर, जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया था. 15 नवंबर महान जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन है. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान स्वास्थ्य सेवा में भी महत्वपूर्ण पहल की जाएगी. पीएम-जनमन के तहत 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 30 अतिरिक्त एमएमयू का शुभारंभ किया जाएगा. साथ थी दूर-अंचल के जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाया जाएगा.
10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और 300 वन धन विकास केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा. बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 500 किलोमीटर लंबी नई सड़कों और 100 बहुउद्देशीय केंद्रों के शिलान्यास से जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
आवास और बुनियादी ढांचे का विस्तार
पीएम-जनमन के तहत 25,000 नए घरों और डीएजेजीयूए के तहत 1.16 लाख घरों के साथ-साथ 370 छात्रावासों की आधारशिला भी रखी जाएगी. छात्रावास जनजातीय छात्रों और परिवारों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी.
Tags: Bihar News, Narendra modi, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 19:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed