UP में लव जिहाद पर नया बिल पास अयोध्या के संत बोले सरकार का यह सराहनीय कदम

New Love Jihad Bill : लव जेहाद के तहत नए अपराध भी शामिल किए गए हैं जिसमें ताउम्र जेल का प्रावधान किया गया तो अयोध्या के संतों में भी इसका उत्साह दिखा संत समाज  योगी  सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है 

UP में लव जिहाद पर नया बिल पास अयोध्या के संत बोले सरकार का यह सराहनीय कदम
अयोध्या: मानसून सत्र के पहले दिन योगी सरकार ने लव जिहाद पर विधेयक पेश किया तो पूरे देश में इसकी चर्चाएं चल रही हैं. मानसून सत्र के पहले दिन योगी सरकार ने लव जिहाद पर विधेयक पेश किया है. योगी सरकार ने विधानसभा में यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक पेश किया, लव जिहाद बिल को विधानसभा में पास कर दिया गया है. अपराधों में सजा दोगुनी करने का प्रस्ताव रखा गया है. ‘लव जिहाद’ जैसे अपराधों पर योगी सरकार ने और कड़ी सजा करने का फैसला किया है. लव जिहाद में आजीवन कारावास तक की सजा दिए जाने का प्रस्ताव है, कई अपराधों में सजा दोगुनी तक बढ़ा दी जाएगी, लव जिहाद के तहत नए अपराध भी शामिल किए गए हैं, जिसमें ताउम्र जेल का प्रावधान किया गया तो अयोध्या के संतों में भी इसका उत्साह दिखा संत समाज योगी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने योगी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब तक कठोर कानून नहीं बनेगा तब तक लव जिहाद बंद नहीं होगा. इस कानून से अपराधियों में डर का माहौल दिखेगा. तभी अपराध में कमी आएगी केवल हिंदू बहन बेटियों के साथ लव जिहाद होता है जल्द से जल्द इस कानून को लागू करना चाहिए. सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशि कांत दास ने कहा कि योगी सरकार का यह प्रस्ताव निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. लव जिहाद को लेकर देश में तरह-तरह की घटनाएं घट रही हैं हिंदू लड़कियों को पहले बहला फुसलाकर अनैतिक कार्य किया जाता है. निरंतर ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. इस पर कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है शशिकांत दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल स्वागत योग है और इस पर जल्द ही कठोर कानून बनना चाहिए. राष्ट्रवादी संत दिवाकर आचार्य ने कहा कि लव जिहाद के मामले में योगी सरकार ने विधयक पेश किया है. यह स्वागत योग्य कदम है. अभी तक ऐसा कोई कार्य किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया था. लव जिहाद बहुत बड़ा अपराध है फंडिंग करके भारत में लव जिहाद कराया जा रहा है उत्तर प्रदेश में भी धर्मान्तरण के मामले जगह-जगह देखे जा रहे हैं. सभी संतों ने इस बिल का स्वागत किया है और उन्होंने योगी सरकार की इस पहल को स्वागत योग्य भी बताया है. Tags: Ayodhya News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 20:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed