7 महीने तक कराती रही गैस का इलाज लेकिन जब हुआ अल्ट्रासाउंड तो उड़ गए होश
7 महीने तक कराती रही गैस का इलाज लेकिन जब हुआ अल्ट्रासाउंड तो उड़ गए होश
Unnao News: उन्नाव में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने नाबालिग युवती के साथ संबंध बनाए जिससे वह गर्भवती हो गई. युवती के परिजन 7 महीने तक गैस का इलाज कराते रहे, लेकिन जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो मामले का खुलासा हुआ. अब युवती ने बच्ची को जन्म दिया है.
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती को पेट दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसका गैस का इलाज शुरू कर दिया. लंबे समय तक इलाज चलता रहा और कोई खास फायदा नहीं हुआ. फिर 7वें महीने जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही. जब अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई तो लोगों ने होश उड़ गए. लड़की 7 महीने की प्रेग्नेंट निकली. इसके बाद मामले की खोजबीन शुरू की गई. बाद में पता चला कि लड़की दलित समाज से आथी है. लड़की के साथ एक दूध वाले युवक के संबंध थे. लड़का दूध देने आता था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और शारीरिक संबंध बने.
दूध देने के बहाने हुई दोस्ती और बना लिए संबंध
आपको बता दें की औरास थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के घर दूध देने के लिए आने वाला दूधिया अभिषेक यादव ने नजदीकी बनाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. अप्रैल महीने में किशोरी के पेट में अक्सर दर्द रहने पर एक क्लीनिक में डॉक्टर को दिखाया. उन्होंने गैस बनने की समस्या बताई और इलाज करते रहे. मई में समस्या बढ़ने और पेट में सूजन होने पर दिखाया तो महिला डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया. रिपोर्ट में डॉक्टर ने किशोरी को सात माह की गर्भवती बताया.
पीड़िता ने परिजनों को बताया कि अभिषेक ने कहा था कि अगर कुछ होता है, तो जीवन भर साथ रहेंगे. किशोरी युवक के घर गई और शादी करने के लिए कहा. लेकिन युवक के परिजनों ने रुपए देने की बात कहकर इलाज कराने का दबाव बनाने लगे. लेकिन किशारी युवक के साथ रहना चाहती थी. गर्भवती हुई तो घर के लोग कई महीने बाद जान पाए. पीड़िता के पिता ने बताया कि दूध देने आने वाला युवक ने उसकी बेटी के साथ यह गलत काम कब किया उसे इस बात की जानकारी नहीं हो सकी. न ही बेटी ने बताने की हिम्मत जुटा सकी. जब उसे समस्या शुरू हुई और मैं एक जांच केंद्र में अल्ट्रासाउंड कराया तब जानकारी हुई. इसके बाद उसके परिजनों से शादी की बातचीत की. लेकिन उन्होंने बदले में पैसा देने की बात कही.
आरोपी युवक के परिजनों ने किया था शादी के इंकार
घटना की जानकारी होने के बाद 25 जून को पीड़िता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपी युवक ने उसके पिता को डराया धमकाया और मुकदमा वापस लेने पर दबाव बनाया. साथ ही कहा कि अभी भी वक्त है, मुकदमे को वापस ले लो नहीं तो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे. लेकिन पुलिस ने दो दिन बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की कार्रवाई की. इसपर पीड़ित किशोरी के पिता ने 25 जून 2024 को आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. 29 जून 2024 को पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बुधवार को किशोरी को प्रसव पीड़ा होने पर पिता उसे जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां उसने बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों के अनुसार अभी दोनों की हालत ठीक है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने भी कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दुष्कर्म समेत पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे को डेढ़ माह के अंदर ही जांच पड़ताल पूरी करने के बाद आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करते हुए अगस्त माह में मुकदमे को न्यायालय में दाखिल कर दिया है. अब पॉक्सो कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू होगी. मुकदमे में आरोपीय अभिषेक यादव की तरफ से जमानत के लिए याचिका डाली गई जो की लोअर कोर्ट से खारिज हो गई है.
उच्च कोर्ट में प्रचलित है, फिलहाल पुलिस की ओर से कई बिंदुओं पर जवाब दाखिल किए गए हैं, जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी पक्ष की सुनी गई बातों को खारिज किया है. वादी पक्ष की ओर से प्रभावी पैरवी के साथ ही न्याय की मांग की गई है. वहीं औरास थाना प्रभारी अश्वनी मिश्र ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. इधर गर्भवती किशोरी के परिजन उसकी देखभाल करने लगे. वहीं उसके पेट में दर्द उठा उसे जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दुष्कर्म पिता की डिलीवरी कराई उसने बेटी को जन्म दिया है. आरोपी जेल में है और मुकदमे में चार्टशीट लगाकर न्यायालय में भेजी जा चुकी है.
Tags: Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 18:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed