केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना से हुईं संक्रमित ट्वीट करके दी जानकारी दिल्ली में करने वाली थीं रोड शो

Smriti Irani corona infected, Coronavirus in Delhi: आपको बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. इसी चुनाव के लिए वे बीजेपी उम्मीदवार राजेश भाटिया के समर्थन में रैली करने राजेंद्र नगर पहुंचने वाली थीं. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने रैली में जाना कैंसिल कर दिया और खुद को आइसोलेट कर लिया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना से हुईं संक्रमित ट्वीट करके दी जानकारी दिल्ली में करने वाली थीं रोड शो
नई दिल्ली: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) अपने पैर पसारता हुआ दिख रहा है. वायरस आम लोगों के साथ एक बार फिर से राजनीतिक जगत के लोगों को भी अपनी अपनी चपेट में ले रहा है. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित पाई गई है. केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अपने कोविड से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वाहं के नागरिकों से क्षमा चाहती हूं, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने लिखा कि मैं राजेंद्र नगर के लोगों से अपील करती हूं कि वह राजेश भाटिया को अपना वोट दें और उनकी जीत को सुनिश्चित करें. राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहाँ के नागरिकों से क्षमा चाहती हूँ, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं राजेंद्र नगर के लोगों से @rajeshbhatiabjp जी को वोट देने और @BJP4Delhi को जिताने की अपील करती हूँ। https://t.co/nawn5XTBbu — Smriti Z Irani (@smritiirani) June 19, 2022 आपको बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. इसी चुनाव के लिए वे बीजेपी उम्मीदवार राजेश भाटिया के समर्थन में रैली करने राजेंद्र नगर पहुंचने वाली थीं. लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने रैली में जाना कैंसिल कर दिया और खुद को आइसोलेट कर लिया. राजेंद्र नगर में राजेश भाटिया के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की और से केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रोड शो किया. इसी रोड शो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी शामिल होना था. बता दें कि यह दूसरी बार है जब स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गई है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं थीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Smriti IraniFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 16:19 IST