पुराने कानूनों को खत्म करेगी केंद्र सरकार रिजिजू ने कहा- आम आदमी को शांतिपूर्ण जीवन जीने का हक
पुराने कानूनों को खत्म करेगी केंद्र सरकार रिजिजू ने कहा- आम आदमी को शांतिपूर्ण जीवन जीने का हक
National News: केंद्र सरकार आम आदमी के ऊपर से पुराने कानूनों का भार उतारना चाहती है. इस सिलसिले में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने फैसला किया है कि हम उन कानूनों को हटाएंगे तो प्राचीन हैं और जिनका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं है. हमने पहले ही 1500 गैर-प्रचलित कानूनों को हटा चुके हैं.
मेघालय. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कहा कि कुछ पुराने कानून आम आदमी के जीवन में अवरोध उत्पन्न करते हैं. हमें लोगों का भार कम करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आम आदमी शांतिपूर्ण जीवन जिए और उसकी जिंदगी सरकार का दखल कम से कम हो. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम उन कानूनों को हटाएंगे तो प्राचीन हैं और जिनका वर्तमान में कोई औचित्य नहीं है. हमने पहले ही 1500 गैर-प्रचलित कानूनों को हटा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kiren rijiju, National NewsFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 15:37 IST