बिहार के इस जिले की पुलिस अपराधियों को अब दे रही मुंहतोड़ जवाब 10 गिरफ्तार
Munger News: पिछले 15 दिनों में मुंगेर में भीड़ ने तीन बार पुलिस टीम हमला किया है. इन हमलों में अब तक एक एएसआई की मौत हो गई तो 6 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. लेकिन, अब मुंगेर पुलिस का अंदाज बदल गया है और पुलिस ने ऐसे हमलावरों को जवाब देना शुरू कर दिया. मुंगेर ने ऐसे ही एक मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
