बिहार: इस शहर में दौड़ी JCB तो 20 से 40 फीट हो गई रोड बुलडोजर एक्श से हड़कंप
बिहार: इस शहर में दौड़ी JCB तो 20 से 40 फीट हो गई रोड बुलडोजर एक्श से हड़कंप
Munger News: ताम-झाम के साथ प्रशासन की टीम निकली. मजिस्ट्रेट की अगुवाई और भारी सुरक्षा बलों के लाव-लश्कर के साथ टीम तेवर में थी. आगे-आगे टीम के साथ जेसीबी मशीन और मजदूर चल रहे थे और जबकि पीछे-पीछे नगर निगम के ट्रैक्टरों का काफिला चल रहा था. टीम को देखते ही ठेला वाले जहां अपना ठेला लेकर इधर-उधर हो गये, वहीं बांस-बल्ला और अस्थायी अतिक्रमण कर फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले टीम के निशाने पर रहे.